Panipat News: घर जाकर वोट मांगने पर प्रतिबंध, कॉल कर मना रहे उम्मीदवार
पानीपत। बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर कोर्ट परिसर में सरगर्मियां तेज हो गई है। हर चैंबर में बैठकें हो रहीं हैं। हर वकील की जुबां पर चुनाव के समीकरण हैं। अपने अपने उम्मीदवार को जीतने के लिए वकील जोर लगा रहे हैं। इस बार चुनाव में उम्मीदवारों पर कई प्रतिबंध लगाए गए हैं। उम्मीदवार वकीलों के घर जाकर उनसे वोट की अपील नहीं कर सकते । इसलिए उम्मीदवार कॉल कर उन्हें अपने पक्ष में वोट डालने के लिए कह रहे हैं।उल्लेखनीय है कि छह बजे के बाद चैंबर परिसर को बंद किया जा रहा है। इसलिए उम्मीदवार छह बजे के बाद अपने अपने ठिकानों पर बैठकें कर चुनाव की रूपरेखा तैयार कर रहे हैं। इस बार प्रधान पद के लिए तीन, उप प्रधान, सह सचिव व कोषाध्यक्ष के लिए दो-दो उम्मीदवार मैदान में हैं। उनके प्रयास से नियम हुए सख्त- अनिलप्रधान पद के उम्मीदवार अमित सिंगला ने कहा कि पिछले दो साल में वकीलों के लिए कोई काम नहीं किया गया। कुछ उम्मीदवार पैसे के दम पर चुनाव लड़ रहे हैं। नए वकीलों के बैठने तक की व्यवस्था नहीं है। वकीलों के लिए कोई काम नहीं किया गया। उनकी भारी बहुमत से जीत होगी। इस बार उनके प्रयासों से कठोर नियम भी बने हैं। अनिल सिंगला, प्रधान पद के उम्मीदवार नए वकीलों के लिए बैठने की व्यवस्था करना प्राथमिकता है- दूहन वकील तमाम प्रकार की परेशानियाें से जूझ रहे हैं। नए वकीलों के लिए बैठने की व्यवस्था करना ही उनकी प्राथमिकता है। वह दावे नहीं संकल्प लेकर मैदान में उतरे हैं। अगर उन्हें मौका मिलता है तो वह बार का संविधान लिखवाएंगे। भवन की मरम्मत कराएंगे। वकीलों का हेल्थ इंश्याेरेंस कराएंगे। अपने कामों पर वोट मांग रहे हैं- अमितउन्होंने दो साल से वकीलों के हित के लिए काफी काम किया है। वह अपने काम पर वोट मांग रहे हैं। जो काम अधूरे रह गए हैं उन्हें इस टर्म में पूरा कराएंगे। वकीलों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं लेकर आएंगे।अमित कादियान, प्रधान पद के उम्मीदवारघर जाकर वोट मांगी तो होगा नामांकन रद्द- अहलावतबार एसोसिएशन के चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी राजेश अहलावत ने बताया कि चुनाव लड़ रहे वकील घर घर जाकर वोट नहीं मांग सकेंगे। अपने प्रचार के लिए कोर्ट परिसर में स्टीकर नहीं लगा सकेंगे। अगर कोई उम्मीदवार पार्टी देता है तो उसका नामांकन रद्द किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 18, 2025, 02:48 IST
Panipat News: घर जाकर वोट मांगने पर प्रतिबंध, कॉल कर मना रहे उम्मीदवार #BanOnGoingHomeToAskForVotes #CandidatesAreConvincingByCalling #SubahSamachar