Una News: बीबीएमबी मुख्य अभियंता की बदली पर लगी रोक

नंगल (ऊना)। नंगल वर्कशॉप से जिंक चोरी का मामला सामने आने के बाद नंगल से सुंदरनगर के लिए बदले गए बीबीएमबी के मुख्य अभियंता सीपी सिंह की बदली पर प्रबंधन ने तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। इस दौरान मुख्य अभियंता सीपी सिंह को राहत प्रदान की गई है। लेकिन, साथ में यह भी शर्त रखी है कि जब तक इस मामले की जांच पूरी नहीं हो जाती, सीपी सिंह सहित दो अन्य अधिकारी छुट्टी पर रहेंगे। इनमें मेकेनिकल विंग के एक्सईएन अनिल धवन और कार्यकारी अभियंता परमवीर सेखों के नाम शामिल हैं। यह दोनों अधिकारी इस मामले की जांच पूरी होने तक छुट्टी पर ही रहेंगे। बीबीएमबी के मुख्य कार्यालय चंडीगढ़ से जारी हुए पत्र में लिखा गया है कि जब तक इस मामले की जांच पूरी नहीं होती तब तक बीबीएमबी मुख्य अभियंता का अतिरिक्त कार्यभार तलवाड़ा के मुख्य अभियंता संभालेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 06, 2025, 20:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: बीबीएमबी मुख्य अभियंता की बदली पर लगी रोक #BanOnTransferOfBBMBChiefEngineer #SubahSamachar