BAN vs HK T20 Live: हॉन्गकॉन्ग ने बांग्लादेश के सामने रखा 144 रन का लक्ष्य, तस्किन-तंजीम और रिशाद को 2-2 विकेट
आज एशिया कप 2025 का तीसरा मुकाबला ग्रुप बी की बांग्लादेश और हॉन्गकॉन्ग की टीमों के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हॉन्गकॉन्ग की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 143 रन बनाए और विपक्षी टीम के सामने 144 रनों का लक्ष्य रखा है। हॉन्गकॉन्ग की ओर से सबसे बड़ी पारी निजाकत खान ने खेली। उन्होंने 40 गेंदों पर 42 रन बनाए। कप्तान यासिम मुर्तजा ने भी 19 गेंदों पर 28 रन का योगदान दिया। इसके अलावा जीशान अली ने 30 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। तस्किन अहमद, तंजीम हसन साकिब और रिशाद हुसैन ने दो-दो विकेट हासिल किए। मुस्तफिजुर रहमान को कोई सफलता नहीं मिली लेकिन उन्होंने किफायती गेंदबाजी की। हॉन्गकॉन्ग की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम को सात रन पर ही पहला झटका लग गया। इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला रुक-रुककर जारी रहा। आखिरी ओवर में तस्किन अहमद ने एजाज खान को आउट कर पारी को 143 रन पर रोक दिया।कल्हण चल्लू चार रन और एहसान खान दो रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है हॉन्गकॉन्ग: जीशान अली (विकेटकीपर), अंशुमान रथ, बाबर हयात, निजाकत खान, कल्हण चल्लू, किंचित शाह, यासिम मुर्तजा (कप्तान), एजाज खान, एहसान खान, आयुष शुक्ला, अतीक इकबाल। बांग्लादेश: परवेज हुसैन इमोन, तंजीद हसन तमीम, लिटन दास (विकेटकीपर/कप्तान), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, जकर अली, महेदी हसन, रिशद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 11, 2025, 18:59 IST
BAN vs HK T20 Live: हॉन्गकॉन्ग ने बांग्लादेश के सामने रखा 144 रन का लक्ष्य, तस्किन-तंजीम और रिशाद को 2-2 विकेट #CricketNews #National #BangladeshVsHongKongLiveScore #BangladeshVsHongKongLiveScoreToday #BanVsHkLiveScore #BanVsHkLiveCricketScore #T20AsiaCupTodayMatchLive #BangladeshVsHongKongLiveCricketScoreUpdates #BanVsHkT20AsiaCup2025 #BanVsHkT20AsiaCup #SubahSamachar