कुत्तों–बंदरों से परेशान बनारस: हर महीने 20 हजार को लग रही एआरवी, इनमें 50% बच्चे; अस्पताल भी सुरक्षित नहीं

जिले के अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों में प्रतिमाह 20 हजार से अधिक लोगों को एआरवी (एंटी रेबीज वैक्सीन) लगाई जा रही है। इनमें कुत्ते, बंदर और बिल्ली के काटने से घायल लोग शामिल हैं। जिले के अस्पतालों से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, प्रतिदिन करीब 700 लोगों को एआरवी की डोज दी जा रही है। इनमें बच्चों की संख्या करीब 50 प्रतिशत है। शहर से लेकर गांव तक कुत्ते और बंदर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। अनुमान के अनुसार शहर में 15 हजार से अधिक कुत्ते हैं। रास्ते पर चलते हुए लोग इनके कारण हादसों का शिकार हो रहे हैं। सड़कों के अलावा रिहायशी कॉलोनियों और ग्रामीण क्षेत्रों में बंदर छोटे बच्चों को निशाना बना रहे हैं। चिरईगांव ब्लॉक के कई गांवों में बंदरों ने एक महीने में 90 लोगों को काटकर घायल कर दिया। सभी ने अस्पतालों में एआरवी की डोज लगवाई है, जिनमें कई बच्चे भी शामिल हैं। अस्पताल परिसरों में भी कुत्ते टहलते हुए नजर आ रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 25, 2025, 08:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




कुत्तों–बंदरों से परेशान बनारस: हर महीने 20 हजार को लग रही एआरवी, इनमें 50% बच्चे; अस्पताल भी सुरक्षित नहीं #CityStates #Varanasi #Dogs #Monkey #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #SubahSamachar