बनारस लिट फेस्ट: राधा, रुक्मिणी, सत्यभामा संग कृष्ण के रिश्तों ने सिखाया पैशन, कर्मा और यूनिटी; जानें खास

बनारस लिट फेस्ट में 11 किताबें लिखने वाले अमीश त्रिपाठी ने कहा कि प्रेम का रिश्ता भगवान कृष्ण के नजरिये से समझे। राधा, रुक्मिणी, सत्यभामा संग कृष्ण के रिश्तों ने पैशन, कर्मा और यूनिटी सिखाई है। वह भारत नवनिर्माण समिति की ओर से नदेसर स्थित होटल ताज के दरबार हाॅल में बनारस लिट्रेचर फेस्टिवल के तीसरे संस्करण के संवाद सत्र को संबोधित कर रहे थे। अमीश ने कहा कि कृष्ण और सत्यभामा के रिश्ते में पैशन है। कृष्ण-रुक्मिणी के बीच का प्रेम कर्म के भाव को दिखाता है। इससे पहले लिट फेस्ट के उद्घाटन समारोह संबोधित करते हुए असम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य ने कहा कि काशी साहित्य की नगरी है। यहां के साहित्य को उत्सवी स्वरूप देकर बहुत बड़ा काम हुआ है। काशी में अब भी बहुत सी ऐसी पांडुलिपियां हैं जिन्हें पुस्तक का रूप देने की जरूरत है। मुझे उम्मीद है कि बनारस लिट्रेचर फेस्टिवल इस काम को पूरा करने में अपनी भूमिका निभाएंगे। 

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 08, 2025, 16:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बनारस लिट फेस्ट: राधा, रुक्मिणी, सत्यभामा संग कृष्ण के रिश्तों ने सिखाया पैशन, कर्मा और यूनिटी; जानें खास #CityStates #Varanasi #NobelPrize #BanarasLitFest2025 #LordKrishna #SubahSamachar