Banda Accident: बोलेरो और बस टकराईं, 15 लोग घायल, चार रेफर

चित्रकूट से सवारियां लेकर बिसंडा से बबेरू होकर जा रही फतेहपुर डिपो की बस रविवार की दोपहर सामने से आ रही बोलेरो से टकरा गई। इसके बाद बस सड़क किनारे पेड़ से भिड़ गई। हादसे में बस और बोलेरो दोनो क्षतिग्रस्त हो गईं। बस में सवार 15 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद बोलेरो सवार भाग निकले। घायलों को बिसंडा पीएचसी पहुंचाया गया। फतेहपुर डिपो की बस कर्वी से बिसंडा होकर फतेहपुर जा रही थी। रविवार को दोपहर करीब एक बजे बिसंडा थाना क्षेत्र के कैरी बस स्टाप के पास कैरी गांव की ओर से आ रही बोलेरो से बस टकरा गई। इसके बाद बेकाबू बस शीशम के पेड़ में जा घुसी। हादसे में बस चालक सुल्तानपुर निवासी शशी बिंद पाठक (45), पवैया गांव निवासी लक्ष्मी (42), पुत्र बलबीर (7), चित्रकूट के राजा भैया (30), बृजेश (26), गहबरथोक बिसंडा निवासी फूलचंद (35), पप्पू (32), पहाड़ी चित्रकूट निवासी संदीप कुमार (25) समेत 15 लोग घायल हो गए। घायलों को बिसंडा पुलिस ने बिसंडा पीएचसी पहुंचाया। शशीबिंद पाठक, लक्ष्मी, बलबीर व राजा भैया को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सात अन्य घायलों का इलाज कर छुट्टी दे दी गई। बिसंडा थाना क्षेत्र के कैरी गांव के पास दोपहर के समय बोलेरो और बस में टक्कर हुई है। इसमें बस में सवार 15 लोग घायल हो गए। सभी को बिसंडा पीएचसी पहुंचाया गया। वहां से चार लोगों को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। -सौरभ सिंह सीओ बबेरू

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 16, 2025, 20:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Banda Accident: बोलेरो और बस टकराईं, 15 लोग घायल, चार रेफर #CityStates #Banda #Kanpur #UttarPradesh #BandaNews #UpNews #RoadAccident #AccidentNews #SubahSamachar