Banda News: 11 किलो हरा गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार
बांदा। तिंदवारी थाना पुलिस ने शनिवार की रात भगदरा डेरा मजरा अमलीकौर में छापा मारकर अवैध गांजे की खेती कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके खेत से 11.70 किलोग्राम हरा गांजा बरामद किया है। सीओ सदर गवेंद्र पाल गौतम ने बताया कि तिंदवारी थाने के एसआई संद प्रसाद, कांस्टेबिल निर्मल सिंह, पुष्पेंद्र, प्रशांत यादव ने रात के समय छापा मारकर भोली निषाद पुत्र बचनी निषाद को गिरफ्तार किया है। इसके खेत से 11.70 किलोग्राम हरा गांजा बरामद किया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2023, 23:53 IST
Banda News: 11 किलो हरा गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार #Arrested #BandaNews #Ganja #SubahSamachar