बांदा: किशोरी का धर्म परिवर्तन कराकर दुष्कर्म का मामला, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
बांदा जिले में अतर्रा कस्बे की एक किशोरी के साथ जबरन धर्म परिवर्तन कराकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। किशोरी को बरामद करने के बाद पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। किशोरी के पिता ने अतर्रा थाने में शिकायत दी कि दो जनवरी को हमीरपुर जनपद के इचौली थाना क्षेत्र के मौदहा निवासी अफजल पुत्र अजीत बक्स उनकी बेटी को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। पुलिस ने किशोरी को छह जनवरी को बांदा रेलवे स्टेशन से बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। शनिवार को आरोपी अफजल को भी बिसंडा रेलवे क्रासिंग अतर्रा के पास से गिरफ्तार कर लिया। सीओ अतर्रा सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि किशोरी का जबरन मुस्लिम धर्म परिवर्तन करा दिया गया था। आरोपी को पकड़ लिया है। इसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट व विधि विरुद्ध धर्म सम्परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2023, 00:10 IST
बांदा: किशोरी का धर्म परिवर्तन कराकर दुष्कर्म का मामला, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार #CityStates #Banda #Kanpur #BandaCrimeNews #Kishori #DharmParivartan #UpPolice #UpCrime #SubahSamachar