Banda: छात्रा को बेहोश कर दिनदहाड़े अगवा कर करने का प्रयास, ग्रामीणों ने पीटा
भाई के साथ साइकिल से घर आई छात्रा को रविवार की दोपहर हैंडपंप पर हाथ-पैर धुलते समय तीन युवकों ने पकड़ लिया। नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश करके ऑटो से अगवा करने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने तीनों युवकों को पकड़कर जमकर धुनाई की। बाइक में सवार दो युवक मौके से भाग निकले। सूचना पाकर एसपी समेत पुलिस विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। बेहोश छात्रा और मारपीट में घायल युवकों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। मामला गिरवां थाना क्षेत्र के एक गांव का है। यहां रहने वाली 15 वर्षीय छात्रा अपने भाई के साथ क्षेत्र के कॉलेज से छुट्टी होने के बाद दोपहर दो बजे अपने घर आई। घर से 50 मीटर दूरी पर लगे हैंडपंप पर हाथ-पैर धुलने लगी। इसी दौरान वहां पहुंचे तीन अज्ञात युवकों ने छात्रा के मुंह में कपड़ा लगाकर नशीला पदार्थ सुंघा दिया। छात्रा के बेहोश होने पर उसे ऑटो से ले जाने लगे। इसी दौरान ग्रामीणों की नजर पड़ गई। ग्रामीणों ने ऑटो रोक लिया और तीनों युवकों की पिटाई कर दी। इसके बाद ग्रामीणों ने तीनों युवकों के हाथ रस्सी से बांध दिया और पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक पलाश बसंल, सहायक पुलिस अधीक्षक व सीओ सिटी मेविस टक, अपर एसपी शिवराज समेत बबेरू और नरैनी सीओ व गिरवां थाने का फोर्स मौके पर पहुंचे। छात्रा को बेहोशी हालत में शाम पांच बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरैनी में भर्ती कराया गया। वहां डॉ. अतुल कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद छात्रा को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। इधर, ग्रामीणों की मारपीट से जख्मी हुए छात्रा को अगवा करने का प्रयास करने वाले तीनों युवकों का भी मेडिकल कॉलेज में उपचार कराया गया। परिजनों के मुताबिक छात्रा का पिता रविवार को ही मजदूरी के लिए पंजाब गया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी नरैनी केके त्रिपाठी ने बताया कि मामला प्रेम-प्रसंग का है। ग्रामीणों ने तीनों युवकों के साथ मारपीट की है। मामला प्रेम-प्रसंग का है। तीनों युवकों ने छात्रा को अगवा करने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने देख लिया। इस पर तीनों युवकों की पिटाई की। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है। - मेविस टक, सहायक पुलिस अधीक्षक व सीओ सिटी, बांदा
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 01, 2025, 20:28 IST
Banda: छात्रा को बेहोश कर दिनदहाड़े अगवा कर करने का प्रयास, ग्रामीणों ने पीटा #CityStates #Banda #Kanpur #UttarPradesh #BandaNews #UpNews #CrimeNews #SubahSamachar