Banda: महिला को बाइक ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत, घर के बाहर आग ताप रहा था परिवार

बांदा जिले के मकान और दुकान के बाहर कौड़ा जलाकर बच्चों समेत आग ताप रही महिला को तेज रफ्तार बाइक चालक ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल महिला को परिजनों ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। इलाज के दौरान मौत हो गई। फतेहगंज थाना क्षेत्र के बघेलाबारी गांव में सावित्री देवी (31) पत्नी राजकुमार साहू सड़क किनारे घर बनाकर कबाड़ की दुकान किए थी। रविवार की देर शाम वह घर के बाहर अपनी पुत्रियों शालिनी और संध्या के साथ कौड़ा जलाकर आग ताप रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक सवार ने महिला को टक्कर मार दी, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों ने बाइक चालक रोहित यादव निवासी चकला गांव को पकड़ लिया। बाइक चालक और परिजन महिला को जिला अस्पताल लाए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2023, 00:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Banda: महिला को बाइक ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत, घर के बाहर आग ताप रहा था परिवार #CityStates #Banda #Kanpur #Accidant #Woman #Dead #BandaNews #Alav #SubahSamachar