Banda: शातिर सिपाही...डकैती का मुल्जिम था, कोर्ट के फर्जी आदेश से हो गया बहाल, कोर्ट की छानबीन से खुला मामला

बांदा जिले में भ्रष्टाचार अधिनियम, घर में घुसकर मारपीट, डकैती जैसी गंभीर धाराओं का मुल्जिम सिपाही इतना शातिर निकला कि कोर्ट के फर्जी दस्तावेज बनवाकर खुद को निर्दोष साबित कर दिया। इतना ही नहीं विभाग को ये दस्तावेज सौंपकर नौकरी पर बहाल हुआ और कुछ समय बाद प्रमोशन भी पा गया। इधर हाजिर न होने पर कोर्ट की ओर से छानबीन की गई तो मामला खुल गया। इस समय लखीमपुर खीरी में मुख्य आरक्षी के पद पर तैनात सिपाही के खिलाफ एसपी ने गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कराया है। घटनाक्रम की शुरुआत होती है वर्ष 2005 से। तब कोतवाली नरैनी में तैनात रहे सिपाही भाई लाल पर भ्रष्टाचार अधिनियम सहित घर में घुसकर डकैती, मारपीट व अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। विवेचक ने सिपाही के खिलाफ न्यायालय में आरोपपत्र दाखिल किया था। मुकदमा ट्रायल पर रहा। इस दौरान शातिर सिपाही तिकड़म भिड़ाकर मुकदमे की तारीखें बढ़वाता रहा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 21, 2025, 05:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Banda: शातिर सिपाही...डकैती का मुल्जिम था, कोर्ट के फर्जी आदेश से हो गया बहाल, कोर्ट की छानबीन से खुला मामला #CityStates #Kanpur #Banda #BandaNews #BandaCrimeNews #SubahSamachar