Kanpur News: खाली ट्रक पेड़ से टकराया, चालक की मौत, क्लीनर घायल

बांदा। गिट्टी लेने कबरई (महोबा) जा रहे ट्रक की स्टीयरिंग फेल हो जाने से तिंदवारी थाना क्षेत्र के कुरसेजा पुलिस चौकी के आगे सड़क से उतर कर पेड़ से जा टकराया। हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। क्लीनर चुटहिल हो गया। तिंदवारी थाना क्षेत्र के सिंघौली गांव निवासी विनोद कुशवाहा (35) शनिवार की रात फतेहपुर से कबरई गिट्टी लेने खाली ट्रक लेकर जा रहा था। उसके साथ फतेहपुर के सिंधाव गांव का प्रदीप (30) क्लीनर भी था। तिंदवारी थाना क्षेत्र के कुरसेजा पुलिस चौकी से तकरीबन एक किलोमीटर आगे अचानक ट्रक की स्टीयरिंग फेल हो जाने से ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से उतर कर कच्चे रास्ते में लगे पेड़ से जा टकराया। ट्रक में फंसे चालक और क्लीनर को कुरसेजा पुलिस ने बाहर निकाला और एंबुलेंस से दोनों को जिला अस्पताल लाए। यहां डॉक्टरों ने ट्रक चालक को मृत घोषित कर दिया। घायल क्लीनर का इलाज किया गया। ट्रक चालक के ममेरे भाई शिव कुमार ने बताया कि विनोद तीन बहनों और तीन भाइयों में तीसरे नंबर का था। उसके दो पुत्र और एक पुत्री है। पत्नी गायत्री है। तिंदवारी थाना इंस्पेक्टर नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि परिजन स्टीयरिंग फेल हो जाने से हादसा बता रहे हैं। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2023, 23:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur News: खाली ट्रक पेड़ से टकराया, चालक की मौत, क्लीनर घायल #Truck #Driver #Dead #BandaNews #SubahSamachar