Banda: खाद न मिलने पर किसानों का धैर्य टूटा, बबेरू-बिसंडा मार्ग किया जाम
खाद ने मिलने से परेशान किसानों ने मंगलवार को बबेरू-बिसंडा मार्ग पर जाम लगा दिया। बाद में प्रशासन व समाजसेवियों की पहल पर जाम खुल सका। साथी गांव के किसान बीते कई दिनों से गांव स्थित सहकारी समिति में खाद के लिए चक्कर लगा रहे थे। लेकिन खाद न मिलने पर मंगलवार को उनका धैर्य टूट गया। बड़ी संख्या में किसान बबेरू-बिसंडा मार्ग पहुंचे और आवागमन बाधित कर दिया। किसानों ने कहा कि जब तक खाद का वितरण नहीं शुरु कराया जाता, वह पीछे नहीं हटेंगे। वहीं दूसरी ओर जाम की खबर पर नायब तहसीलदार मनोहर सिंह, कोतवाली प्रभारी राजेंद्र सिंह व समाजसेवी पीसी पटेल मौके पर पहुंचे। सभी ने किसानों को खाद वितरण का आश्वासन दिया। इसके बाद किसानों ने आवागमन बहाल किया। बाद में सहकारी समिति के कर्मचारियों को बुलवाकर टोकन वितरित कराकर करीब 300 किसानों को खाद दिलाई गई। समाजसेवी ने कहा कि क्षेत्रीय किसान खाद के लिए परेशान हैं और प्रशासन चुप्पी साधे है। कहा कि समस्या दूर कराने के प्रयास न किए गए तो आंदोलन किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 25, 2025, 15:03 IST
Banda: खाद न मिलने पर किसानों का धैर्य टूटा, बबेरू-बिसंडा मार्ग किया जाम #CityStates #Banda #Kanpur #BandaNews #UpNews #SubahSamachar
