UP: वरमाला के समय नशे में धुत था दूल्हा, हरकतों से आहत हुई दुल्हन…ठुकराया रिश्ता, बोली- नहीं चाहिए नशेबाज पति

बांदा जिले में पैलानी तहसील क्षेत्र के गौरी कला गांव में बीते चार दिसंबर की रात उस समय हड़कंप मच गया। जब जयमाला के समय पर दुल्हन ने दूल्हे को शराब के नशे में देखकर शादी करने से साफ इनकार कर दिया। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के छिंदा गांव की रहने वाली संजू (25) उर्फ संजोकता वर्मा, जो अपनी मौसी के घर गौरी कला में रह रही थी। उसकी शादी फतेहपुर जिले के आजमपुर गढ़वा निवासी मोतीलाल के बेटे श्यामू से तय हुई थी। चार दिसंबर को गाजे-बाजे के साथ बारात जसपुरा थाना क्षेत्र के गौरी कला गांव पहुंची। बरातियों का स्वागत सत्कार हुआ, लेकिन जैसे ही दूल्हा-दुल्हन वरमाला के लिए स्टेज पर पहुंचे। दुल्हन ने देखा कि दूल्हा श्यामू नशे में है और उसके व्यवहार में भारी असामान्यता है। दुल्हन ने तुरंत वरमाला डालने से इंकार कर दिया। दुल्हन के फैसले के बाद वधू पक्ष और बराती दोनों में अफरा-तफरी मच गई। काफी मान-मनौव्वल, समझाने और ताकीद के बावजूद भी संजू अपने फैसले पर अडिग रही।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 07, 2025, 10:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: वरमाला के समय नशे में धुत था दूल्हा, हरकतों से आहत हुई दुल्हन…ठुकराया रिश्ता, बोली- नहीं चाहिए नशेबाज पति #CityStates #Kanpur #Banda #UttarPradesh #BandaNews #BandaCrimeNews #SubahSamachar