UP: प्रधानाध्यापक बोले- तुम पढ़ोगे तो भैंस कौन चराएगा, छात्र को पीटने का आरोप…हाथ पर पड़े निशान, पढ़ें मामला

बांदा जूनियर हाईस्कूल में प्रधानाध्यापक द्वारा छात्र की पिटाई का मामला सामने आया है। आरोप है कि प्रधानाध्यापक ने न केवल छात्र को बेरहमी से पीटा, बल्कि जाति सूचक शब्दों का भी प्रयोग करते हुए कहा कि तुम पढ़ोगे तो भैंस कौन चराएगा। छात्र की मां ने एसपी कार्यालय में न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। देहात कोतवाली क्षेत्र के लुकतरा गांव निवासी सुनीता यादव का 12 वर्षीय पुत्र सनी यादव गांव के ही जूनियर हाईस्कूल में कक्षा सात का छात्र है। सुनीता का आरोप है कि 13 अक्टूबर को विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्यामबाबू वर्मा ने उसके पुत्र सहित अन्य छात्रों को बिना कारण डंडे से पीटा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 23, 2025, 07:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: प्रधानाध्यापक बोले- तुम पढ़ोगे तो भैंस कौन चराएगा, छात्र को पीटने का आरोप…हाथ पर पड़े निशान, पढ़ें मामला #CityStates #Kanpur #Banda #UttarPradesh #BandaNews #BandaCrimeNews #SubahSamachar