Banda: प्लेटफार्म पर ही छोड़ दिए लड्डू गोपाल, अगले दिन थाने में मिले
स्टेशन पर बीती रात एक रोचक व दिलचस्प वाकया देखने को मिला। प्लेटफार्म नंबर एक पर अचानक उद्घोषणा हुई कि एक लावारिस प्लास्टिक डोलची पड़ी है, जिसे आरपीएफ या जीआरपी तुरंत अटेंड करें। सूचना मिलते ही आरपीएफ के आरक्षी लाखन सिंह पहुंचे और जांच करने पर पाया कि डोलची में लड्डू गोपाल की मूर्ति और कुछ उपयोगी वस्त्र रखे हुए हैं। पूरा सामान सुरक्षित रूप से पोस्ट पर जमा कर लिया गया। अगले ही दिन सुबह करीब 10:35 बजे एक युवक व महिला आरपीएफ पुलिस स्टेशन पहुंचे। युवक ने अपना नाम सुमित शर्मा और महिला ने आकृति धुरिया बताया। आकृति ने बताया कि वे 12190 महाकौशल एक्सप्रेस से हजरत निजामुद्दीन से बांदा आए थे और जल्दबाजी में प्लेटफार्म पर ही अपनी डोलची भूल गई थीं। दोनों ने टिकट व आधार कार्ड दिखाकर सामान वापस दिलाने का अनुरोध किया। प्रभारी निरीक्षक श्रुति द्विवेदी से अनुमति मिलने के बाद सहायक उप निरीक्षक विनय कुमार ने गवाहों की मौजूदगी में डोलची की जांच की और लड्डू गोपाल सहित करीब 1000 रुपये मूल्य का पूरा सामान उन्हें सुपुर्द कर दिया। सामान मिलते ही महिला की खुशी देखने लायक थी। उन्होंने मुस्कुराते हुए आरपीएफ टीम की सराहना करते हुए कहा कि हम तो मानो उम्मीद ही छोड़ चुके थे, लेकिन आरपीएफ ने हमारे लड्डू गोपाल और सामान लौटा दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 16, 2025, 17:56 IST
Banda: प्लेटफार्म पर ही छोड़ दिए लड्डू गोपाल, अगले दिन थाने में मिले #CityStates #Banda #Kanpur #BandaNews #UpNews #SubahSamachar
