Banda: सोती पत्नी का कत्ल…पति ने कुल्हाड़ी से काट डाली गर्दन, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, जांच जारी

बांदा जिले में तिंदवारी थाना क्षेत्र के धौषड गांव में मंगलवार की रात पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया है। साथ ही, आरोपी पति को हिरासत में लिया है। गांव निवासी मनोज वर्मा ने बताया कि उसकेभाई रामाशीष वर्मा ने मंगलवार की रात पत्नी मंजू वर्मा (38) की सोते समय कुल्हाड़ी से गर्दन काट कर मौत के घाट उतार दिया। बताया कि भतीजी निहारिका के चिल्लाने पर घटना की जानकारी मिली। घर के अंदर देखा, तो मंजू की गर्दन कटी हुई थी। बताया कि मंजू शाम को खेत से आई थी जानवरों को चारा खिलाया और खाना खाने के बाद सो गई थी। घटना के बारे में कारण नहीं बता सका। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पति रामाशीष गांव में ही परचून की दुकान चलाता है। मृतका के चार पुत्री एक पुत्र है। इंस्पेक्टर सुरेश सैनी ने बताया कि आरोपी पति से पूछताछ की जा रही है। वजह की जानकारी नहीं है। बच्चों के अनुसार, जानवरों को चारा डालने को कहने पर शायद नाराज हो गए थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 11:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Banda: सोती पत्नी का कत्ल…पति ने कुल्हाड़ी से काट डाली गर्दन, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, जांच जारी #CityStates #Kanpur #Banda #BandaNews #BandaCrimeNews #SubahSamachar