बांदा यौन शोषण मामला: लड़कियों को झांसा देकर दोस्तों को था सौंपता, भाई ने कहा- पुलिस ने सारा कसूर नवीन पर डाला

बांदा जिले में तीन युवतियों से यौन शोषण के मामले में गिरफ्तार किए गए नवीन विश्वकर्मा की हरकतों से परिवार भी परेशान था। परिजनों का कहना है कि ज्यादा पैसे कमाने के लालच में चार साल पहले वह गलत संगत में पड़ गया। इसके बाद परिवार ने उससे किनारा कर लिया। परेशान होकर उसकी पत्नी ने तलाक ले लिया। वहीं, नवीन के एक दोस्त ने बताया कि वह अक्सर लड़कियों के चक्कर में रहता था। उन्हें झांसे में लेकर दोस्तों से मिलवाता था। बदले में उसे रुपये मिलते थे। हाल ही में उसने 40 लाख रुपये कमाए थे। अलीगंज खूंटी चौराहे के निकट रहने वाले नवीन के पिता मदन गोपाल फर्नीचर के कारोबारी रहे हैं। अब वह 91 वर्ष के हैं। नवीन के बड़े भाई राजेश कुमार विश्वकर्मा इचौली रेलवे स्टेशन में स्टेशन मास्टर हैं। एक भाई सिंचाई विभाग में ठेकेदार है, जबकि दो भाई न्यायालय में नौकरी करते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 29, 2025, 06:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बांदा यौन शोषण मामला: लड़कियों को झांसा देकर दोस्तों को था सौंपता, भाई ने कहा- पुलिस ने सारा कसूर नवीन पर डाला #CityStates #Kanpur #Banda #UttarPradesh #BandaNews #BandaCrimeNews #SubahSamachar