Banda Suicide Case: जेठानी बोली- बच्चों की जिम्मेदारी अब आप पर....बस होने लगी उल्टी, बेटी ने कहा- जहर खा लिया
बांदा जिले के मवई बुर्जुग गांव में दंपती के आत्महत्या करने का कारण दोनों की मौत के साथ ही दफन हो गया। परिजनों और ग्रामीणों के मुताबिक दोनों के बीच प्रेम अटूट था। इसी के चलते प्रीति की मौत से आहत रामरूप भी इस दुनिया को विदा कर गया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक रामरूप के बड़े भाई जगरूप प्रजापति ने बताया कि वह दो भाई और दो बहन हैं। वह बड़ा है। पिता बदलू प्रजापति घर में रहते हैं। दोनों भाइयों के बीच मकान के अंदर ही बंटवारा है। मृतक और वह भट्ठा व अन्य जगह मजदूरी करते हैं औरभूमिहीन हैं। बहन उर्मिला दिल्ली और निर्मला कानपुर में रहतीं हैं। घटना वाले दिन शुक्रवार को जगरूप अपनी पत्नी सुनीता के साथ घर पर था। मृतक रामरूप भी घर में ही था। जगरूप ने बताया कि पत्नी के कहने पर वह घर में खाना बना रहा था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 14, 2023, 18:29 IST
Banda Suicide Case: जेठानी बोली- बच्चों की जिम्मेदारी अब आप पर....बस होने लगी उल्टी, बेटी ने कहा- जहर खा लिया #CityStates #Banda #Kanpur #UttarPradesh #BandaNews #UpNews #SuicideInBanda #SubahSamachar