Banda News: दो ट्रकों की सीधी भिड़ंत में ट्रक चालक की मौत, दो घायल
बांदा/तिंदवारी। बालू लेकर फतेहपुर की ओर जा रहे ट्रक और बांदा की ओर आ रहे खाली ट्रक के बीच रविवार को तड़के बेंदा के देउरा बस स्टाप के पास नेशनल हाईवे पर आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में बालू भरे ट्रक के चालक की मौत हो गई, जबकि दूसरे ट्रक का चालक और क्लीनर गंभीर घायल हो गए। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। महोबा जिले के चरखारी के बमरादा गांव निवासी संतोष कुमार आरख (28) बांदा से बालू लेकर फतेहपुर की ओर जा रहा था। रविवार को तड़के तिंदवारी थाना क्षेत्र के बेंदा के देउरा बस स्टाप के पास नेशनल हाईवे पर बांदा की ओर आ रहे खाली ट्रक से सीधी भिड़ंत हो गई। ट्रक चालक की केबिन में ही फंसकर मौत हो गई। दूसरे खाली ट्रक का चालक जयप्रकाश (25) निवासी रवनिया पूरब थाना कुड़वार जिला सुल्तानपुर व क्लीनर अशफाक (33) पुत्र तौफीक निवासी नौरंग पुरवा थाना कुड़वार जिला सुल्तानपुर गंभीर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से केबिन में फंसे शव को जेसीबी से केबिन काटकर बाहर निकाला। घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। भाई उदयराज ने बताया कि संतोष तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। घर में पत्नी गुड़िया और दो बच्चे हैं। वह अपने ननिहाल देहात कोतवाली के मवई गांव में रहता था। इंस्पेक्टर नरेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि ट्रक के केबिन में फंसे शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। अभी किसी भी पक्ष से तहरीर नहीं मिली है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2023, 23:52 IST
Banda News: दो ट्रकों की सीधी भिड़ंत में ट्रक चालक की मौत, दो घायल #Accidant #Truck #BandaNews #SubahSamachar