Banda: मुठभेड़ में ईरानी गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार, पैर में लगी गोली…खाकी का चोला ओढ़कर अंजाम देते थे वारदात
बांदा जिले में खाकी वर्दी पहनकर चोरी, लूट और टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देने वाले ईरानी गैंग के दो सदस्यों को रविवार सुबह मटौंध पुलिस और एसओजी ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। सोने-चांदी के आभूषण, फर्जी पुलिस आईडी कार्ड समेत बाइक बरामद हुई है। दोनो घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शुक्रवार को ई-रिक्शा से कार्यालय जा रही एक महिला को बाइक सवार युवकों ने फर्जी पुलिस आईडी कार्ड दिखाकर सोने-चांदी के जेवर लूट लिए थे। एसपी पलाश बंसल ने पुलिस टीमों का गठन कर खुलासे की बात कही थी। पुलिस और एसओजी की टीमें सुरागरसी कर रही थीं। रविवार की सुबह मटौंध थाना क्षेत्र के गोयरामुगली गांव के पास नगर कोतवाली, मटौंध थाना और एसओजी पुलिस ने ईरानी गैंग के दो सदस्यों को घेर लिया। भागते हुए दोनों लुटेरों ने पुलिस पर फायर झोंका। बचाव में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई। पैर में गोली लगने पर दोनों लुटेरे मप्र के शहडोल जिले के निवासी सलमान और फिरोज घायल होकर गिर गए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 24, 2025, 12:40 IST
Banda: मुठभेड़ में ईरानी गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार, पैर में लगी गोली…खाकी का चोला ओढ़कर अंजाम देते थे वारदात #CityStates #Kanpur #Banda #BandaNews #BandaCrimeNews #SubahSamachar