Banda Accident: अनियंत्रित कार ट्रांसफार्मर से टकराई, तीन गंभीर घायल…सीएचसी में भर्ती, रात भर गुल रही बिजली
बांदा जिले में तिंदवारी कस्बे में पपरेंदा-तिंदवारी संपर्क मार्ग परसौडा गांव के पास सोमवार की देर रात तेज रफ्तार कार सड़क किनारे रखे ट्रांसफार्मर में जा भिड़ी। इससे कार सवार तीन लोग घायल हो गए। गनीमत रही कि जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय बिजली बंद हो गई। परसौडा गांव के कंपोजिट विद्यालय के पास लगे 63 केवीए ट्रांसफार्मर से करीब 150 उपभोक्ताओं को बिजली मिलती है। सोमवार की रात पपरेंदा की तरफ से आ रही कार बेकाबू होकर सड़क किनारे रखे ट्रांसफार्मर से टकरा गई। हादसे के बाद अफरातफरी मच गई। आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। परसौडा गांव के स्वतंत्र श्रीवास, धीरज प्रजापति, रामकरन वर्मा ने बताया कि घायलों को एंबुलेंस से उपचार के लिए भेजा गया। ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होने से आसपास के घरों की बिजली गुल हो गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 28, 2025, 08:29 IST
Banda Accident: अनियंत्रित कार ट्रांसफार्मर से टकराई, तीन गंभीर घायल…सीएचसी में भर्ती, रात भर गुल रही बिजली #CityStates #Kanpur #Banda #BandaNews #BandaCrimeNews #SubahSamachar
