Bandhavgarh Tiger Reserve: बांधवगढ़ का रोमांचिक करने वाला वीडियो आया सामने, देखें बाघ बजरंग की मस्ती
मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में स्थित बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व बाघों के लिए देशभर में प्रसिद्ध है। अक्सर यहां से बाघों के मंत्रमुग्ध करने वाले वीडियो वायरल होते रहते हैं। हाल ही सफारी पर गए पर्यटकों को बाघ बजरंग नजर आया, जिसका रोमांचित करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में बाघ पर्यटकों की जिप्सी के बीच से गुजरता नजर आ रहा है, जिसे देखकर पर्यटक उत्साहित हो गए। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के खितौली जोन में मंगलवार को सफारी में गये पर्यटक जब जंगल में प्राकृतिक सुंदरता का दीदार कर रहे थे। तब अचानक बजरंग बाघ जिप्सी के सामने आया। इस नजारे को देख पर्यटक उत्साहित हो गये और वीडियो अपने कैमरे में कैद कर लिया।बजरंग बाघ की उम्र लगभग 6 वर्ष है। बजरंग ने अपनी टैरिटरी खितौली जोन के क्षेत्रों में बना रखी है और वह अक्सर पर्यटकों को दिखाई देता है। बजरंग पर्यटकों से काफी फ्रेंडली भी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2023, 16:11 IST
Bandhavgarh Tiger Reserve: बांधवगढ़ का रोमांचिक करने वाला वीडियो आया सामने, देखें बाघ बजरंग की मस्ती #CityStates #ViralVideos #MadhyaPradesh #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #MpLiveNewsInHindiUpdate #MpLiveNewsTodayInHindi #MpNews #SubahSamachar