Bangladesh: बांग्लादेश के घनी आबादी वाले कराइस स्लम में लगी भीषण आग, हजारों प्रभावित; दमकल की 11 टीमें जुटीं
बांग्लादेश की राजधानी ढाका के कराइल स्लम में मंगलवार शाम लगी भीषण आग ने घनी आबादी वाले इलाके में अफरा-तफरी मचा दी। देश के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक मोहाखाली क्षेत्र में उठती आग की लपटों और धुएं ने आसपास के इलाकों को भी दहशत में डाल दिया। यह इलाका पुराने ढाका के सबसे बड़े स्लमों में गिना जाता है, जहां हजारों लोग बेहद सीमित जगह में रहते हैं। फायर सर्विस एंड सिविल डिफेंस के मीडिया अधिकारी तल्हा बिन जसीम के अनुसार आग शाम करीब 5:22 बजे भड़की। घटना की गंभीरता देखते हुए 11 फायर यूनिट मौके पर भेजी गईं। अधिकारियों का कहना है कि आग पर काबू पाने में काफी दिक्कतें आ रही हैं, जबकि शुरुआती जानकारी में किसी तरह की जनहानि की पुष्टि नहीं हुई है। दमकल की कड़ी मशक्कत फायर ब्रिगेड के जवान आग बुझाने में लगातार जुटे रहे, लेकिन चश्मदीदों के मुताबिक लपटें तेजी से फैलती रहीं। स्थानीय अखबार जुगांतोर ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया कि आग पूरी तरह अनियंत्रित नजर आ रही थी। अधिकारियों ने बताया कि संकरे रास्तों और बेहद घनी बस्ती के कारण दमकल वाहनों को मौके तक पहुंचने में काफी परेशानी हुई। ये भी पढ़ें-भारत की सख्ती के बाद चीन ने पल्ला झाड़ा, अरुणाचल की महिला के साथ दुर्व्यवहार का खंडन इलाका बेहद संवेदनशील कराइल स्लम करीब 90 एकड़ में फैला ढाका का सबसे बड़ा अनौपचारिक बस्ती क्षेत्र है, जहां 80 हजार से ज्यादा लोग रहते हैं। घर एक-दूसरे से सटे होने और अधिकांश ढांचों के अस्थायी सामग्री से बने होने के कारण आग तेजी से फैली। अधिकारियों ने स्वीकार किया कि इलाके की संरचना और जाम की वजह से कई टीमें समय पर नहीं पहुंच सकीं। आग का कारण स्पष्ट नहीं फायर सर्विस एंड सिविल डिफेंस केअधिकारी तल्हा बिन जसीम ने कहा कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। फिलहाल टीमों का ध्यान आग को फैलने से रोकने और लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजने पर है। घटना से बड़ी संख्या में लोग बेघर होने की आशंका है, हालांकि प्रशासन ने अभी किसी आधिकारिक आंकड़े की पुष्टि नहीं की है। अधिकारियों ने बताया कि आग के कारण हुए नुकसान का आकलन अभी शुरू नहीं हो सका है। हालात को देखते हुए अतिरिक्त दमकल कर्मियों की सेवाएं लगाई गई हैं। इलाके में भारी भीड़, अफरातफरी और अंधेरा होने के कारण राहत कार्य प्रभावित हुए, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों ने लोगों को नियंत्रित करने और सुरक्षित निकालने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 25, 2025, 18:29 IST
Bangladesh: बांग्लादेश के घनी आबादी वाले कराइस स्लम में लगी भीषण आग, हजारों प्रभावित; दमकल की 11 टीमें जुटीं #World #International #Bangladesh #Dhakafire #Karailslum #Breakingnews #Fireincident #Emergencyresponse #Mohakhali #Fscd #Slumblaze #Southasianews #SubahSamachar
