Bangladesh: मोदी-युनूस की बातचीत के प्रस्ताव पर बांग्लादेश का जवाब, कहा- हमें भारत की प्रतिक्रिया का इंतजार

अगले सप्ताह बैंकॉक में होने वाले बिम्सटेक सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश के अंतरिम सलाहकार मोहम्मद यूनुस की बैठक को लेकर बांग्लादेश ने तैयारी कर ली है। बांग्लादेश का कहना है कि उसे भारत की प्रतिक्रिया का इंतजार है। बांग्लादेश के विदेश सचिव मोहम्मद जशीम उद्दीन ने कहा कि हम बैठक के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हम भारत की सकारात्मक प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं। पिछले दिनों बांग्लादेश ने भारत को पत्र भेजकर दो से चार अप्रैल तक थाईलैंड में होने वाले बिम्सटेक सम्मेलन में पीएम मोदी और मोहम्मद यूनुस की बैठक का प्रस्ताव रखा था। इस पर भारत ने अब तक प्रतिक्रिया नहीं दी है। हालांकि अभी तय नहीं है कि पीएम मोदी सम्मेलन में शामिल होंगे या नहीं।बांग्लादेश के विदेश सचिव जशीम उद्दीन ने भारत-बांग्लादेश संबंधों में तनाव की बात स्वीकार की। उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं की द्विपक्षीय बैठक होने पर संबंधों को सुधारा जा सकता है। ये भी पढ़ें:बांग्लादेश में तख्ता पलट की तैयारी सेना प्रमुख ने बुलाई आपात बैठक, मीडिया रिपोर्ट्स में दावा यूनुस लेंगे बिम्सटेक में भाग, चीन भी जाएंगे बांग्लादेश के अंतरिम सलाहकार मोहम्मद यूनुस दो से चार अप्रैल तक बैंकॉक में बिम्सटेक सम्मेलन में भाग लेंगे। इससे पहले वे तीन दिवसीय यात्रा पर चीन जाएंगे। यहां वे हैनान प्रांत में बोआओ फोरम फॉर एशिया (बीएफए) के वार्षिक सम्मेलन में भाग लेंगे।बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने कहा कि मोहम्मद यूनुस चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। इस दौरान सीमा पार तीस्ता नदी जलाशय मुद्दे पर चर्चा हो सकती है। विदेश सचिव ने कहा कि तीस्ता इस यात्रा के एजेंडे में नहीं है। यह नेताओं की इच्छा पर निर्भर करेगा। ये भी पढ़ें:'यूनुस-मोदी की बैठक को लेकर बांग्लादेश का अनुरोध विचाराधीन'; जयशंकर ने संसदीय समिति को दी जानकारी जशीम उद्दीन ने कहा कि यूनुस की चीन यात्रा के दौरान म्यांमार की आंतरिक स्थिति और रोहिंग्याओं को लेकर भी चर्चा होने की उम्मीद है। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच मानव संसाधन विकास, आर्थिक और तकनीकी सहयोग, मीडिया संपर्क बढ़ाने पर समझौता होने की भी उम्मीद है। सुरक्षा और संभावित खरीद पर सामान्य चर्चा होगी। उन्होंने चीन को बांग्लादेश का करीबी मित्र बताया और कहा कि चीन भी बांग्लादेश को उसी नजरिये से देखता है। संबंधित वीडियो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 25, 2025, 19:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bangladesh: मोदी-युनूस की बातचीत के प्रस्ताव पर बांग्लादेश का जवाब, कहा- हमें भारत की प्रतिक्रिया का इंतजार #World #International #Bangladesh #ModiYunusTalks #IndiaBangladesh #MuhammadYunus #PmModi #InternationalNews #YunusChinaVisit #WorldNews #SubahSamachar