Bangladesh Violence: बांग्लादेश में अब तक 88 सांप्रदायिक हिंसा के मामले सामने आए
बांग्लादेश में छात्र आंदोलन के साथ शुरू हुई हिंसा का भयावह रूप सैकड़ों लोगों के जी का जंजाल बन चुका है। बात अगर सांप्रदायिक हिंसा की करें अब तक 88 ऐसे मामले सामने आ चुके है। वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हाल की घटनाओं में बांग्लादेश के मैमनसिंह और दिनाजपुर में दो दिनों के भीतर तीन हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ की गई। इस तोड़फोड़ में आठ मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। पुलिस ने एक मंदिर में तोड़फोड़ के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि मैमनसिंह के हलुआघाट उप-जिले में गुरुवार और शुक्रवार को दो मंदिरों की तीन मूर्तियों को तोड़ा गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 21, 2024, 03:12 IST
Bangladesh Violence: बांग्लादेश में अब तक 88 सांप्रदायिक हिंसा के मामले सामने आए #World #National #BangladeshHinduCrisis #BangladeshHinduViolence #Bangladesh #ReligiousTolerance #BangladeshViolence #ReligiousMinorities #HinduPersecution #SouthAsia #ReligiousFreedom #SubahSamachar