UP ATS का एक्शन: फर्जी कागजात की मदद से 15 साल से वाराणसी में रह रहा बांग्लादेशी गिरफ्तार, पढ़ें- पूरा मामला

फर्जी भारतीय पासपोर्ट, आधार कार्ड और पैन कार्ड सहित अन्य कागजात की मदद से सारनाथ चौक, बरईपुर में किराये पर 15 साल से रह रहे एक बांग्लादेशी को मंगलवार की रात यूपी एटीएस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्त में आए आरोपी की पहचान बांग्लादेश के बंदरवन जिले के नायककपारा रूमा निवासी होल मोंग सिंग मार्मा के रूप में हुई है। ये है पूरा मामला सारनाथ चौक, बरईपुर में वह किराये के मकान में मोंग फ्रू मोग के नाम से बने कागजात की मदद से रह रहा था। यूपी एटीएस की वाराणसी इकाई ने सारनाथ थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा कर उसे पुलिस को सौंप दिया। मोंग फ्रू मोग के अनुसार वह बौद्ध धर्म का अनुयायी है। उसके पास से भारतीय पासपोर्ट, आधार कार्ड, पैन कार्ड सहित अन्य महत्वपूर्ण कागजात बरामद किए गए हैं। इसे भी पढ़ें;Varanasi News: बीएचयू अस्पताल में सोते समय महिला मरीज के बेड पर गिरा पंखा, बाल- बाल बची यूपी एटीएस की वाराणसी इकाई को सूचना मिली थी कि मोंग फ्रू मोग बांग्लादेशी है और फर्जी कागजात को मदद से वह सारनाथ में रह रहा है। जांच में मामला सही पाए जाने पर एटीएस की टीम मोंग फ्रू मोग को सारनाथ थाने लाई। एटीएस और पुलिस की संयुक्त टीम की पूछताछ में मोंग फ्रू मोग ने बताया कि वर्ष 2010 में अवैध तरीके से मिजोरम आया। वहां सक्रिय भारत में अवैध तरीके से बसाने वाले गिरोह की मदद से उसने फर्जी भारतीय पासपोर्ट वगैरह बनवाया। इसके बाद असम और बिहार होते हुए सितंबर 2010 में सारनाथ आया। इसे भी पढ़ें;PM Modi Varanasi Visit: पुलिस की निगरानी में पीएम का जनसभा स्थल, फोर्स तैनात; ग्रामीणों का हो रहा सत्यापन

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 09, 2025, 10:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP ATS का एक्शन: फर्जी कागजात की मदद से 15 साल से वाराणसी में रह रहा बांग्लादेशी गिरफ्तार, पढ़ें- पूरा मामला #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #UpAts #VaranasiNews #VaranasiLatestNews #SubahSamachar