Bangladeshi Citizen Case: रिजवान पर था अधिकारी का हाथ, बेटे को बचाने का किया था प्रयास, जांच में हुआ खुलासा

बांग्लादेशी नागरिक डॉ. रिजवान मोहम्मद के अपराध करने के बाद भी उसे बचाने वालों की शहर में कमी नहीं है। यह अलग बात है कि कोई खुलकर सामने नहीं आ रहा। रिजवान और उसके परिवार के पकड़े जाने की घटना में कई नए तथ्य सामने आए हैं। उन्हीं में से एक तथ्य है कि रिजवान के छोटे बेटे को पुलिस ने इंपीरियल स्टेट बिल्डिंग से पकड़ा था। इतना ही नहीं उसे छुड़वाने के लिए एक बड़े अफसर ने प्रयास भी किया। हालांकि वह किशोर को तो नहीं बचा सके मगर जिसके यहां से वह पकड़ा गया था उसे गिरफ्तारी से बचा लिया था। 2016 में रिजवान की पत्नी हिना बच्चों के साथ शहर आ गई थी। हिना की बहन इंपीरियल स्टेट बिल्डिंग में रह रही हैं। उसने हिना और उसके परिवार को अपने पास वाला फ्लैट दिलवा दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 31, 2022, 00:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bangladeshi Citizen Case: रिजवान पर था अधिकारी का हाथ, बेटे को बचाने का किया था प्रयास, जांच में हुआ खुलासा #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurCrimeNews #IrfanSolanki #RizwanSolanki #Dr.RizwanProperties #SubahSamachar