Panipat News: अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी परिवार को हिरासत में लिया
- पुराना औद्योगिक क्षेत्र की बतरा कॉलोनी में रहकर कंबल फैक्टरी में करते थे काम माई सिटी रिपोर्टर पानीपत। बतरा कॉलोनी में छह साल से अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी परिवार को पुलिस ने हिरासत में लिया है। बांग्लादेश के ठाकुरगांव जिले के रहने वाले परिवार का मुखिया कंबल फैक्टरी में काम कर रहा था। परिवार में उसकी पत्नी और चार बच्चे हैं। जिनमें दो बच्चों का जन्म पानीपत में ही हुआ। जिन्हें पुलिस लाइन भेज दिया। जहां से उन्हें बांग्लादेश भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस अब तक जिले में 43 बांग्लादेशियों को पकड़ चुकी है। जिनमें से 37 को वापस भेजा जा चुका है। पुलिस टीम को इनपुट मिला था कि पुराना औद्याेगिक थाना क्षेत्र की बतरा कॉलोनी में कुछ बांग्लादेशी अवैध रूप से रह रहे हैं। जिसके बाद पुलिस और सिक्योरिटी टीमों ने जांच शुरू कर दी। जांच में पता चला कि बतरा कॉलोनी में रहने वाला हनीफुर बांग्लादेश के ठाकुरगांव जिले का रहने वाला है। वह करीब छह साल पहले अवैध रूप से भारत की सीमा में घुसकर पानीपत पहुंचा था। उसके साथ उसकी पत्नी और दो बच्चे भी थे। यहां पर अवैध रूप से किराये पर रहने लगे और कंबल की फैक्टरी में काम करना लगा। वर्तमान में परिवार में हनीफुर उसकी पत्नी चार बच्चे जिसमें बच्चों की उम्र नौ साल, सात साल, चार साल और डेढ़ साल है। पुलिस ने बीएसएफ कैंप ऑफिस से भी संपर्क किया है। पुराना औद्योगिक थाना क्षेत्र की बतरा कॉलोनी में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी परिवार को पकड़ा है। परिवार में पति-पत्नी समेत छह सदस्य हैं। सभी को वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। टीमें लगातार अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों की तलाश में जुटी हैं। - सतीश वत्स, डीएसपी मुख्यालय पानीपत
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 24, 2025, 03:08 IST
Panipat News: अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी परिवार को हिरासत में लिया #BangladeshiFamilyLivingIllegallyDetained #SubahSamachar