Lucknow News: जाली आधार कार्ड बनवाकर लखनऊ में रह रही बांग्लादेशी महिला गिरफ्तार

लखनऊ। जाली आधार कार्ड बनवाकर राजधानी में रह रही बांग्लादेशी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एटीएस में तैनात दरोगा रवि प्रकाश की तहरीर पर ठाकुरगंज थाने में दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने महिला के जाली दस्तावेज तैयार करने वाले को भी गिरफ्तार किया है।शासन के निर्देश के बाद प्रदेश में छिपकर रहने वाले बांग्लादेशियों की तलाश तेज हो गई है। इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर एटीएस ने छानबीन की। सूत्रों के मुताबिक, छानबीन में पता चला कि एक महिला ठाकुरगंज में किराये के मकान में रहती है, जिसकी गतिविधियां संदिग्ध हैं। एटीएस ने पड़ताल के दौरान महिला को हिरासत में लिया। पूछताछ में महिला ने अपना नाम नरगिस अख्तर उर्फ निर्मला देवी उर्फ जैसमीन (30) बताया। महिला के पिता का नाम फजलुल खान है। महिला ने पूछताछ में बताया कि गोसाईंगंज के रसूलपुर बेगरिया निवासी हरिओम आनंद ने उसका जाली आधार कार्ड बनवाया था। इसके बाद एटीएस ने हरिओम आनंद को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। पूछताछ में हरिओम ने फर्जीवाड़ा स्वीकार कर लिया। वह मूलरूप से बलिया के पटरानी उंभाव का रहने वाला है। माना जा रहा है कि हरिओम का एक गिरोह है, जो जाली कागजात बनाता है।घुसपैठ कर पहुंची, बांग्लादेश के जलोकाटी में रहते हैं पिता पूछताछ में नरगिस अख्तर ने बताया कि उसके पिता बांग्लादेश के जलोकाटी में रहते हैं। ननिहाल केकसिरा जिले के बबनाना में है। वह कुछ माह पहले घुसपैठ कर भारत की सीमा में दाखिल हुई। इसके बाद लखनऊ पहुंची। लखनऊ में उसकी मुलाकात हरिओम आनंद से हुई। हरिओम ने पैसे खर्च करने पर जाली आधार कार्ड बनवाने की बात कही। इसके बाद महिला ने उसे कुछ पैसे भी दिए। रकम लेने के बाद आरोपी ने नरगिस अख्तर का निर्मला देवी के नाम से आधार कार्ड बनवा दिया। महिला के पास मिले तीन जाली आधार कार्ड छानबीन में नरगिस के पास से तीन जाली आधार कार्ड मिले हैं। खुफिया एजेंसियां यह पता लगा रही हैं कि नरगिस के साथ और कितने लोग घुसपैठ कर भारत आए हैं। उसके लखनऊ आने को लेकर भी जांच एजेंसियां छानबीन कर रही हैं। नरगिस के कनेक्शन और उसके करीबियों के बारे में पता लगाया जा रहा है। देश में दाखिल होने के बाद वह कहां-कहां गई, इसका ब्योरा भी जुटाया जा रहा है। कुछ दिन पहले पकड़ा गया था बांग्लादेशी, खंगाल रहे कनेक्शनहाल में ही वजीरगंज पुलिस ने एक बांग्लादेशी को ठगी के मामले में गिरफ्तार किया था। पुलिस अब नरगिस अख्तर से उसका कनेक्शन खंगाल रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि नरगिस कहीं उसी के साथ तो लखनऊ नहीं आई थी। नरगिस की मां का नाम लाइजो बेगम है। एटीएस का कहना है कि आरोपियों ने पहचान संबंधी कागजात तैयार किए। इसमें आरोपियों की किन लोगों ने मदद की, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 30, 2025, 02:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Lucknow News: जाली आधार कार्ड बनवाकर लखनऊ में रह रही बांग्लादेशी महिला गिरफ्तार #BangladeshiWomanArrestedForFakeAadhaarCardAndLivingInLucknow #SubahSamachar