Kullu News: 13 घंटे बंद रही बंजार-बठाहड़-कलवारी सड़क, तीन बसों समेत दर्जनों वाहन फंसे
एलएनटी मशीन पहाड़ी में फंसने से बाधित हुआ यातायात, दोनों और लगीं वाहनों की लंबी कतारेंयात्री और पर्यटक हुए परेशान,दोपहर बाद शाम करीब 4:00 बजे बहाल हो पाई सड़कसंवाद न्यूज एजेंसी बंजार (कुल्लू)। उपमंडल की बंजार-बठाहड़-कलवारी सड़क पर 13 घंटे यातायात बाधित रहा। तीर्थन घाटी को जोड़ने वाली मुख्य बंजार-बठाहड़ सड़क में देहुरी और हॉर्नगाड़ के बीच बुलागी ढांक में सोमवार देर रात एलएनटी मशीन पहाड़ी में फंस गई। मशीन को ट्राले में लोड कर ले जाया जा रहा था। इस कारण वाहनों की आवाजाही थम गई। सुबह 7:00 बजे से रोजमर्रा के कामों के लिए बंजार आने वाले लोग भी यहां पर फंसे रहे। सुबह 9:00 बजे तक यहां लंबी-लंबी वाहनों की कतारें लग गईं। बठाहड़ की तरफ एचआरटीसी समेत तीन बसें भी फंस गईं। इस कारण सवारियों को परेशानी हुई। करीब 50 पर्यटकों को भी सड़क के बहाल होने का इंतजार करना पड़ा। दोपहर बाद शाम करीब 4:00 बजे ही बंजार-बठाहड़-कलवारी सड़क यातायात के लिए बहाल हो पाई। सड़क यातायात के लिए बहाल होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। सड़क बाधित होने से स्कूल के विद्यार्थियों सहित यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। बसों में बंजार तक आने वाले यात्रियों को निजी वाहनों, टैक्सियों का सहारा लेकर बंजार पहुंचना पड़ा। वहीं सोशल मीडिया पर सड़क में एलएनटी मशीन पहाड़ी में फंसने के बाद यातायात बाधित होने का मसला दिनभर छाया रहा। इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता चमन ठाकुर ने कहा कि यह विभाग की एलएनटी मशीन नहीं थी। इसे हटाकर अब वाहनों की आवाजाही सुचारू कर दी गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 11, 2025, 17:03 IST
Kullu News: 13 घंटे बंद रही बंजार-बठाहड़-कलवारी सड़क, तीन बसों समेत दर्जनों वाहन फंसे #Banjar-Bathahar-KalwariRoadRemainedClosedFor13Hours #DozensOfVehiclesIncludingThreeBusesStranded #SubahSamachar