Hamirpur (Himachal) News: आरोपी पेट्रोल पंप मालिक के खंगाले जाएंगे बैंक खाते, चिट्टा तस्करी का अंदेशा

हमीरपुर। बड़सर थाना के तहत बणी में पेट्रोल पंप के मालिक एमबीए पास आशीष कुमार उर्फ ईशू से 30 ग्राम चिट्टा बरामद करने के मामले में पुलिस नशा तस्करी की संभावनाओं को गंभीरता से खंगाल रही है। आरोपी लंबे समय से पुलिस की रडार पर था। ऐसे में अब पुलिस आरोपी के बैंक खातों और मोबाइल के रिकॉर्ड को खंगालेगी। पुलिस ने आरोपी से जुड़े मोबाइल फोन और अन्य दस्तावेजों को भी पेट्रोल पंप से कब्जे में लिया है। पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मियों का रिकॉर्ड भी खंगाला जाएगा। आरोपी युवक की उम्र 32 वर्ष है और बेहद संपन्न परिवार से ताल्लुक रखता है। उसके खिलाफ ऊना जिले में एनडीपीएस का एक केस दर्ज है।प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने चिट्टे का सेवन करने की बात कबूली है। चिट्टा तस्करी से आरोपी इन्कार कर रहा है लेकिन भारी मात्रा में चिट्टा मिलने से आरोपी पर तस्करी का अंदेशा है। ऐसे में पुलिस अब आरोपी के बैंक खातों के साथ मोबाइल के रिकॉर्ड और चिट्टा तस्करों से संपर्कों को भी खंगालेगी। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह खुद नशा लेने नहीं जाता बल्कि बड़सर आकर ही बाहरी राज्य के सप्लायर खुद नशा देते थे। आरोपी ने यह भी कबूला है कि वह खुद और उसके कुछ दोस्त चिट्टे का सेवन करते हैं इसलिए उसने इतनी मात्रा में चिट्टा खरीदा था। बरामद हुए चिट्टे की कीमत लाखों रुपये में है। ऐसे में इस राशि का भुगतान चिट्टा तस्कर को कैसे किया गया है, यह भी जांच की जा रही है। इसके अलावा आरोपी के दोस्तों के पहलू को भी पुलिस खंगाल रही है। इस मामले में बड़े खुलासे होने की उम्मीद है। ऊना-बड़सर के रास्ते हमीरपुर पहुंच रहा चिट्टा ऊना के रास्ते बड़सर होते हुए हमीरपुर नशा पहुंच रहा है। ऐसे में पुलिस अधिक सजग हो गई है। इसकी का नतीजा है कि पिछले कुछ समय में बड़सर में चिट्टे की बरामदगी के मामले बढ़ गए हैं। सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस ने नाकेबंदी भी बढ़ा दी है। ड्रग टेस्टिंग किट का होगा प्रयोगजिला पुलिस हमीरपुर को 1700 के करीब ड्रग टेस्टिंग किट मिली हैं। ये किट हर थाना को मुहैया करवाई गई हैं। रात्रि गश्त के दौरान टीम के पास भी ये किट उपलब्ध करवाई गई हैं ताकि नशे की आशंका होने पर तुरंत टेस्टिंग की जा सके। इस किट से सिथेंटिक ड्रग का यूरिन टेस्ट से आसानी से पता लगाया जा सकता है। कोटमामले में हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है। भारी मात्रा में चिट्टा मिला है। आरोपी के खिलाफ पहले से एनडीपीएस का ऊना जिले में एक केस दर्ज है। तस्करी की संभावना पर पुलिस जांच कर रही है।-भगत सिंह ठाकुर, एसपी हमीरपुर

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 04, 2025, 19:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: आरोपी पेट्रोल पंप मालिक के खंगाले जाएंगे बैंक खाते, चिट्टा तस्करी का अंदेशा #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #News #Breaking #SubahSamachar