जम्मू कश्मीर: मेंढर में हेरोइन के साथ पकड़ीं गईं बहनों के रिश्तेदारों के बैंक खाते खंगाले, दुबई से पिता लौटे
पुंछ जिले के मेंढर में एलओसी के पास हेरोइन के साथ गिरफ्तार की गईं दो सगी बहनों के रिश्तेदारों के बैंक खाते भी खंगाले जा रहे हैं। इन खातों से पुलिस के हाथ कई अहम सुराग लगे हैं। कुछ में लेनदेन संदिग्ध पाया गया है। इन दोनों बहनों का पिता दुबई में था, जो मेंढर लौट आया है। पुलिस उससे भी पूछताछ कर रही है। इन लड़कियों का मामा पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (पीओजेके)में रहता है। संभव है कि मामा के जरिये ही लड़कियों तक हेरोइन पहुंचाई गई थी। बता दें कि एलओसी के नजदीक रहने वाली दोनों सगी बहनों से बीते साल दिसंबर में 900 ग्राम हेरोइन बरामद हुई थी। इनको पीओजेके में रहने वाले अश्फाक नाम के युवक ने हेरोइन दी थी।मेंढर पुलिस ने दोनों बहनों के कई रिश्तेदारों के बैंक खातों की डिटेल हासिल की है। इनसे पिछले एक साल में हुए लेनदेन का ब्यौरा लिया गया है। अब तक की ली गई जानकारी के मुताबिक कुछ बैंक खाते ऐसे मिले हैं, जिनमें लेनदेन संदिग्ध है। खातों में विदेश से पैसों का लेनदेन भी हुआ है। आशंका है कि इस रकम का हेरोइन तस्करी में इस्तेमाल हुआ है। इस पहलू को देखते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस लड़कियों से पूछताछ कर रही है। हालांकि एक लड़की को थाने से जिला जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। दूसरी अभी पुलिस की हिरासत में है, जिससे पूछताछ जारी है। सूत्रों का कहना है कि पूरे घटनाक्रम के बाद लड़कियों का पिता दुबई से मेंढर लौट आया है। उसकी इस मामले में संलिप्तता है या नहीं, इसके बारे अभी कुछ नहीं बताया जा रहा है। मेंढर के थाना प्रभारी नियाज अहमद का कहना है कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 28, 2023, 16:36 IST
जम्मू कश्मीर: मेंढर में हेरोइन के साथ पकड़ीं गईं बहनों के रिश्तेदारों के बैंक खाते खंगाले, दुबई से पिता लौटे #CityStates #Jammu #JammuAndKashmir #Srinagar #Rajouri #Poonch #Kathua #Udhampur #SubahSamachar