Kannauj News: आम के बाग में लटका मिला संविदा बैंक कर्मी का शव

कन्नौज। कई दिनों से लापता संविदा बैंककर्मी का शव आम के बाग में पेड़ से लटका मिला। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के आजाद नगर निवासी 42 वर्षीय राजीव उर्फ लालू इलाके के एक बैंक शाखा में संविदा कर्मी के तौर पर काम कर रहे थे। करीबियों के मुताबिक लालू की बैंक के स्टाफ से कुछ बात हो गई थी। जिसको लेकर तनाव में रहने के साथ पिछले दिनों से घर से लापता थे, परिजन तलाश में जुटे थे। रविवार को सदर कोतवाली क्षेत्र के एफएफडीसी के करीब एक आम के बाग में कुछ लोगों ने राजीव का शव लटका देखा गया। पुलिस को जानकारी दी। शव के पास सुसाइड नोट मिलने की भी बात सामने आ रही है। फिलहाल पुलिस सुसाइड नोट मिलने की बात से इनकार कर रही है। कोतवाली प्रभारी राज कुमार ने बताया कि मृतक युवक के तनाव में रहने की बात सामने आई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हर पहलू पर गंभीरता से तफ्तीश की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2023, 23:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kannauj News: आम के बाग में लटका मिला संविदा बैंक कर्मी का शव #Kannauj #KannaujNews #SavMila #BankWorker #SubahSamachar