UP: 54 साल बाद खुला बांकेबिहारी मंदिर का खजाना...सांपों का जोड़ा, आभूषणों के बाॅक्स; दृश्य देखकर सभी रह गए दंग

वृंदावन के ठाकुर श्री बांकेबिहारी मंदिर का रहस्यमयी खजाना तो खुल गया है लेकिन अब एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है आखिर खजाने का माल कहां गया। उम्मीद तो यह लगाई जा रही थी कि खजाने में कीमती हीरे, जवाहरात हैं लेकिन ऐसा कुछ नहीं मिला। कमेटी के सदस्य सेवायत ने भी सवाल खड़ा किया और इस मामले में उच्च स्तरीय जांच कराने की प्रशासनिक अधिकारियों से बात कही है। खजाने में खाली संदूक और आभूषणों के खाली बाॅक्स मिले जो कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं। गौरतलब है कि श्री बांकेबिहारी मंदिर में 54 वर्षों से बंद मंदिर का तोषखाना जब खोला गया तो उसमें निकले सामान को लेकर सभी को आश्चर्यचकित रह गए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 18, 2025, 21:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: 54 साल बाद खुला बांकेबिहारी मंदिर का खजाना...सांपों का जोड़ा, आभूषणों के बाॅक्स; दृश्य देखकर सभी रह गए दंग #CityStates #Mathura #Agra #UttarPradesh #BankeBihariMandirKhajana #VrindavanBankeBihariMandir #SubahSamachar