चंडीगढ़ में बैंकर्स क्लब की वॉकथॉन: लोगों को साइबर सुरक्षा के प्रति किया जागरूकता, सुखना लेक पर उमड़ी भीड़
चंडीगढ़ की लाइफ लाइन सुखना लेक पर रविवार सुबह बैंकर्स क्लब चंडीगढ़ की तरफ से वॉकथॉन का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में विभिन्न बैंकों के कर्मचारी इसमें शामिल हुए। बैंकर्स ने साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से इस वॉकथॉन का आयोजन किया। बैंकर्स क्लब चंडीगढ़ शहर में स्थित वरिष्ठ बैंकरों का एक फोरम है, जिसमें आरबीआई, नाबार्ड, एसबीआई, पीएनबी, आईसीआईसीआई, एचडीएफसी और अन्य बैंकों के उप महाप्रबंधक व इससे उच्च स्तर के अधिकारी शामिल हैं। वॉकथॉन का उद्घाटन एम राजेश्वर राव, उप गवर्नर भारतीय रिजर्व बैंक ने किया। उप-गवर्नर ने साइबर सुरक्षा के महत्व पर जोर दिया। इसके अलावा उन्होंने वॉकथॉन को आयोजित करने के लिए बैंकर्स क्लब द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 31, 2025, 14:14 IST
चंडीगढ़ में बैंकर्स क्लब की वॉकथॉन: लोगों को साइबर सुरक्षा के प्रति किया जागरूकता, सुखना लेक पर उमड़ी भीड़ #CityStates #Chandigarh #BankersClub #Walkathon #CyberSecurity #SubahSamachar