Kullu News: सैंज में ठप रहीं बैंकिंग सेवाएं, उपभोक्ता परेशान
बीएसएनएल का घाटी में दो घंटे गुल रहा नेटवर्कराशि जमा करने और निकासी के लिए करना पड़ा इंतजारसंवाद न्यूज एजेंसीन्यूली/सैंज (कुल्लू)। जिला कुल्लू की सैंज घाटी में भारत संचार निगम लिमिटेड की सेवाएं दो घंटे तक बंद रही। इससे घाटी के सैकड़ों लाेगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लोग न तो बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा पाए और न ही ऑनलाइन माध्यम से होने वाले राजस्व संबंधी या प्रमाण-पत्र के कार्य कर पाए। लोगों को सुबह 10:00 से दोपहर 12:00 बजे तक नेटवर्क बहाली का इंतजार करना पड़ा। बैंक में आए उपभोक्ताओं को नेटवर्क गुल होने के कारण धनराशि जमा करवाने और इसकी निकासी के लिए परेशान होना पड़ा। सैकड़ों उपभोक्ताओं को दो घंटे तक लाइनों में खड़े रहना पड़ा। कांगड़ा बैंक में बीएसएनएल की सेवाएं हैं, इस कारण उपभोक्ताओं और बैंक कर्मियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसके अलावा लोक मित्र केंद्रों में भी उपभोक्ताओं को परेशानी आई। उपभोक्ता अशोक, रामलाल, मोहर सिंह, रमन, अदिति, शीला, रीतिका ने कहा कि बीएसएनएल की सेवाएं कभी भी प्रभावित हो जाती हैं। इस कारण लोगों को आवश्यक कामकाज निपटाने में परेशानियां आती हैं। उन्होंने बीएसएनएल प्रबंधन से घाटी में सेवाओं को सुदृढ़ करने की अपील की है। इस संबंध में बीएसएनएल के एजीएम सत्यानंद ने कहा कि तकनीकी खराबी के कारण नेटवर्क संबंधी परेशानी सैंज में रही। उन्होंने कहा कि समस्या का समाधान कर दिया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 19, 2025, 18:14 IST
Kullu News: सैंज में ठप रहीं बैंकिंग सेवाएं, उपभोक्ता परेशान #BankingServicesRemainStalledInSainj #ConsumersAreTroubled #SubahSamachar