जिले के आर्थिक विकास में सक्रिय भूमिका निभाएं बैंक, ऋण वितरण भी बढ़ाएं : विनय

धर्मशाला। अतिरिक्त उपायुक्त विनय कुमार ने जिले के बैंकों को आर्थिक विकास में अपनी भूमिका समझते हुए प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्रों में ऋण वितरण बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। डीआरडीए सभागार में वर्ष 2025-26 की वार्षिक ऋण योजना की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने बैंकों को ऋण-जमा अनुपात (सीडी रेशियो) में सुधार लाने के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार करने को कहा। उन्होंने स्पष्ट किया कि आपसी समन्वय से बुनियादी ढांचे की कमी को दूर कर वित्तीय संसाधनों का प्रभावी उपयोग सुनिश्चित किया जाए, ताकि जिले के समग्र विकास को गति मिल सके और आम जनता का आर्थिक स्तर सुदृढ़ हो। बैठक में भविष्य के लक्ष्यों और अब तक की उपलब्धियों पर चर्चा की गई। पंजाब नेशनल बैंक के अग्रणी जिला प्रबंधक पृथ्वी रणवीर ने बताया कि वार्षिक ऋण योजना 2025-26 के लिए 8945.20 करोड़ रुपये का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। इसके सापेक्ष सितंबर 2025 तक बैंकों द्वारा 4474.68 करोड़ रुपये का ऋण बांटा जा चुका है, जो कुल लक्ष्य का 50.02 प्रतिशत है। इसमें कृषि क्षेत्र में 1718.21 करोड़ तथा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र में 3577.17 करोड़ रुपये के ऋण वितरित किए गए हैं। इस अवसर पर नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक हिमांशु साहू ने भी विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया।शत-प्रतिशत केसीसी कवरेज पर जोर भविष्य की योजना के तहत अतिरिक्त उपायुक्त ने बैंकों को निर्देश दिए कि जिले की शेष पात्र कृषक आबादी को जल्द से जल्द किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) योजना से जोड़ा जाए। इसके लिए सभी बैंक शाखाओं को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। बैठक में आरबीआई, नाबार्ड और विभिन्न बैंकों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे, जिन्हें शिक्षा और कृषि ऋण के वितरण में तेजी लाने को कहा गया है ताकि वित्तीय संसाधनों का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंच सके।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2026, 20:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




जिले के आर्थिक विकास में सक्रिय भूमिका निभाएं बैंक, ऋण वितरण भी बढ़ाएं : विनय #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar