Bank Holiday: चार दिन बंद रहेंगे बैंक...जल्द निपटा लें जरूरी काम, 28 जनवरी से खुलेंगे
बैंक कर्मचारी पांच दिन की वर्किंग लागू करने की मांग के लिए 27 जनवरी को हड़ताल पर रहेंगे। इसके लिए बैंक कर्मचारियों ने बृहस्पतिवार को संजय प्लेस स्थित कार्यालय से शहीद स्मारक तक पैदल मार्च निकालकर विरोध भी जताया। इस हड़ताल के कारण शनिवार से चार दिन तक बैंक बंद रहेंगे। लीड बैंक के मैनेजर अंकित सहगल ने बताया कि 24 जनवरी को महीने का चौथा शनिवार और फिर रविवार को साप्ताहिक अवकाश है। सोमवार को गणतंत्र दिवस के कारण बैंक बंद रहेंगे। पांच दिन कार्य की मांग के लिए 27 को बैंकों में हड़ताल रहेगी। ऐसे में 28 जनवरी को ही बैंक खुलेंगे। संयोजक गजेंद्र सिंह ने बताया कि यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस की ओर से लंबे समय से सप्ताह में पांच दिन कार्य करने की मांग की जा रही है। इसके लिए सरकार और इंडियन बैंक्स एसोसिएशन के बीच समझौता भी हो चुका है लेकिन इसे लागू नहीं किया जा रहा है। डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज (डीएफएस) लंबे समय से इस मांग को टाल रहा है, जबकि बैंकों में रोजाना 90 मिनट का कार्य भी बढ़ा दिया है। इसी मांग के लिए बैंक कर्मचारी हड़ताल करेंगे। ऑल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक ऑफिसर एसोसिएशन की आगरा इकाई के मंडल सचिव परवेश कुमार ने बताया कि हड़ताल में सभी बैंक संगठन शामिल होंगे। इस मौके पर पंकज शर्मा, सौरभ शर्मा, सौरभ राठौर, अंकित गर्ग और शैलेंद्र झा मौजूद रहे। ये भी पढ़ें-विराट हिंदू सम्मेलन:'जिसके माथे पर तिलक लगा हो', प्रयागराज विवाद पर देवकीनंदन ठाकुर ने कही ये बड़ी बात
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 22, 2026, 17:23 IST
Bank Holiday: चार दिन बंद रहेंगे बैंक...जल्द निपटा लें जरूरी काम, 28 जनवरी से खुलेंगे #CityStates #Agra #BankHolidays #BankClosed #BankStrike #SubahSamachar
