Rohtak News: बंसीलाल विवि की प्राध्यापिका का चलती स्कूटी पर छीना पर्स, गिरने से घायल
भिवानी के चौधरी बंसीलाल विवि की महिला प्राध्यापिका डॉक्टर मीरा का चलती स्कूटी पर शहर के माता दरवाजा के नजदीक दो स्कूटी सवार युवकों ने पर्स छीन लिया। झपटमारी में संतुलन बिगड़ने से महिला प्राध्यापिका व स्कूटी चला रहे उसके चाचा शमशेर गिर गए। जबकि स्कूटी सवार दोनों झपटमार मौके से फरार हो गए। इस संबंध में सिटी थाने में केस दर्ज कराया गया है। डॉक्टर मीरा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह खरक जाटान-बैंसी गांव की रहने वाली है। साथ ही चौधरी बंसीलाल विवि भिवानी में प्राध्यापिका है। मंगलवार को शाम करीब पौने छह बजे अपने चाचा शमशेर सिंह के साथ रोहतक आई थी। चमेली मार्केट से माता दरवाजा होते हुए कच्चा चमारिया रोड की ओर जा रही थी। स्कूटी उसके चाचा चला रहा थे। जबकि वह पीछे बैठी थी। रास्ते में चौक पर सफेद रंग की स्कूटी पर दो युवक आए और झपटा मारकर उसका पर्स छीन लिया। इससे स्कूटी का संतुलन बिगड़ गया। वह और उसके चाचा सड़क पर गिर गए। आरोपी स्कूटी सवार मौके से फरार हो गए। तेज गति होने के कारण आरोपियों की स्कूटी का नोट नहीं किया जा सका। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने छानबीन कर अज्ञात स्कूटी सवार युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर देशराज का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 18, 2023, 23:53 IST
Rohtak News: बंसीलाल विवि की प्राध्यापिका का चलती स्कूटी पर छीना पर्स, गिरने से घायल #Snetching #SubahSamachar