Kangra News: बार एसोसिएशन ने विधायक के सम्मान में करवाया समारोह
फतेहपुर को सिविल जज कोर्ट मिलने पर किया धन्यवादफतेहपुर क्षेत्र के लोगों को न्यायिक कार्याें के लिए नहीं जाना पड़ेगा दूर : भवानीसंवाद न्यूज एजेंसीफतेहपुर (कांगड़ा)। राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष एवं विधायक भवानी सिंह पठानिया के सम्मान में वीरवार को बार एसोसिएशन फतेहपुर ने एक समारोह का आयोजन किया। तहसील कार्यालय पहुंचने पर बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने उनका हार पहनाकर स्वागत किया और 86 किलो लड्डुओं से तोला। बार एसोसिएशन अध्यक्ष सुरेंद्र पठानिया, वरिष्ठ अधिवक्ता हरनेक सिंह और प्रवीण सिंह पठानिया ने बताया कि फतेहपुर को सिविल जज कोर्ट की लंबे समय से मांग को पूरा करने में विधायक भवानी सिंह पठानिया की अहम भूमिका रही है। इसी उपलब्धि के उपलक्ष्य में बार एसोसिएशन की ओर से उनका विशेष सम्मान किया गया। सिविल जज कोर्ट की स्थापना से फतेहपुर क्षेत्र के हजारों लोगों को अब न्यायिक कार्यों के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। भवानी सिंह पठानिया ने कहा कि फतेहपुर को सिविल जज कोर्ट दिलाना सिर्फ एक परियोजना नहीं, बल्कि यहां की जनता की वर्षों पुरानी मांग और सुविधा से जुड़ा महत्वपूर्ण कदम है। न्यायिक सेवाओं को लोगों तक निकट लाना प्राथमिकता है। वे फतेहपुर के समग्र विकास के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे और भविष्य में भी क्षेत्र की आवश्यकताओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने बार एसोसिएशन की ओर से दिए सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि यह उन्हें क्षेत्र के लिए और अधिक जिम्मेदारी से कार्य करने की प्रेरणा देता है। कार्यक्रम में बार काउंसिल अध्यक्ष अधिवक्ता सुरिंद्र सिंह पठानिया, अधिवक्ता प्रवीण सिंह पठानिया, अधिवक्ता हरनेक सिंह, अधिवक्ता राजेश शर्मा, अधिवक्ता श्याम सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 20, 2025, 19:58 IST
Kangra News: बार एसोसिएशन ने विधायक के सम्मान में करवाया समारोह #BarAssociationOrganisedAFunctionInHonourOfTheMLA #SubahSamachar
