Jhansi: बार संघ चुनाव...15 को मतदान, 17 को आएगा परिणाम, आज होगा मतदाता सूची का प्रकाशन
बार संघ चुनाव कराने के लिए एल्डर्स कमेटी ने कार्यक्रम जारी कर दिया है। मतदाता सूची का प्रकाशन आज और 15 अक्तूबर को मतदान और 17 को मतगणना होगी। दावेदारों ने जनसंपर्क तेज कर दिया है। कोर्ट परिसर स्थित लाइब्रेरी हॉल में शुक्रवार को एल्डर्स कमेटी जिला अधिवक्ता संघ की बैठक हुई। कमेटी के चेयरमैन प्रकाश नारायण द्विवेदी की अध्यक्षता में सदस्य मदनमोहन श्रीवास्तव, जगदीश प्रसाद लिखधारी ने चर्चा करने के बाद चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की। 27 सितंबर को वोटर लिस्ट का प्रकाशन, 29 सितंबर की सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक आपत्ति, तीन अक्तूबर को अंतिम वोटर सूची का प्रकाशन होगा। चार को सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक लाइब्रेरी हॉल में नामांकन, छह को सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक नामांकन प्रपत्रों की जांच और दोपहर तीन बजे से पांच बजे तक नाम वापसी होगी। 15 अक्तूबर को सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान तथा 17 अक्तूबर को मतपत्रों की गणना के बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे। इधर, चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के बाद दावेदारों ने ताल ठोकना शुरू कर दिया है। वकीलों के बस्तों पर पहुंचकर सघन जनसंपर्क शुरू कर दिया है। अध्यक्ष पद के लिए फिलहाल कौन-कौन से चेहरे सामने आएंगे, ये आने वाले दिनों में स्पष्ट हो जाएगा। दावेदारों ने कचहरी परिसर में बैनर और होर्डिंग भी लगा दिए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 27, 2025, 10:20 IST
Jhansi: बार संघ चुनाव...15 को मतदान, 17 को आएगा परिणाम, आज होगा मतदाता सूची का प्रकाशन #CityStates #Jhansi #JhansiBarAssociationNews #BarAssociationElectionNews #JhansiAdvocateNews #JhansiElderCommittee #SubahSamachar