Barabanki: तालाब और नहर में मिले दो युवकों के शव, रहस्य बरकरार, पुलिस जांच में जुटी

बाराबंकी जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में सोमवार को दो युवकों के शव पानी में उतराते मिले। टिकैतनगर में तीन दिन से लापता युवक का शव तालाब से बरामद हुआ, वहीं जैदपुर क्षेत्र में नहर से युवक का शव मिला। दोनों मौतें रहस्यमयी बनी हुई हैं। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। धधवारा मोहल्ले निवासी गंगाराम सोनी के पुत्र नितिन सोनी (36) की तीन दिन से तलाश चल रही थी। परिजनों ने रविवार को थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। सोमवार सुबह कस्बे के तालाब में उसका शव उतराता मिला तो हड़कंप मच गया। सूचना पर राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा और नगर पंचायत अध्यक्ष जगदीश प्रसाद गुप्ता भी मौके पर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया। परिजनों के मुताबिक नितिन लंबे समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहा था और चिंता में डूबा रहता था। पत्नी रेनू और दोनों छोटे बेटों विनायक (9) व कार्तिक (5) का रो-रोकर बुरा हाल है। टिकैतनगर थानाध्यक्ष जगदीश प्रसाद शुक्ल ने बताया कि परिजनों ने किसी पर आरोप नहीं लगाया है, जांच की जा रही है। वहीं रामपुर मजरे पाटमऊ निवासी कृष्णचंद्र उर्फ बुलबुल (30) का शव गांव के पास नहर में पड़ा मिला। सूचना पर जुटी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। नहर की सीढ़ियों पर शराब की बोतलें भी मिलीं। ग्रामीणों का कहना है कि मृतक शराब का आदी था।जैदपुर थाना प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला डूबने से मौत का लग रहा है, लेकिन वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट होगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 08, 2025, 13:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Barabanki: तालाब और नहर में मिले दो युवकों के शव, रहस्य बरकरार, पुलिस जांच में जुटी #CityStates #Barabanki #BarabankiNews #UpNews #CrimeInBarabanki #SubahSamachar