barabanki : कपड़े के शोरूम में लगी भीषण आग, उठा धुएं का गुबार, लाखों का नुकसान
शहर के मुख्य बाजार में भीड़भाड़ के बीच शनिवार देर शाम कपड़े के एक शोरूम में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई।आग इतनी तेज थी कि आसपास के दुकानदार भी भाग खड़े हुए। फायर बिग्रेड की तीन गाड़ियों ने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर कुछ काबू पाया। लेकिन देर रात तक आग बुझाने के प्रयास जारी थे। इस भीषण अग्निकांड में लाखों का नुकसान होने का आकलन किया जा रहा है। शहर में धनोखर चौराहे से घंटाघर जाने वाले मार्ग पर प्रमुख बाजार है। धनोखर चौराहे से चंद कदमों की दूरी पर स्थित धर्मशाला के पीछे गौरव जैन व तुषार जैन का कपड़े का शोरूम है। शनिवार देर रात शोरूम खुला था। नववर्ष की पूर्वसंध्या होने के कारण बाजार में लोग मौजूद थे। रात करीब साढे 8 बजे अचानक शोरूम के एक हिस्से से लपटें उठने लगी। देखते ही देखते आग भड़क गई और दुकान के अंदर मौजूद ग्राहक और शोरूम मालिक समेत सभी कर्मचारी भाग खड़े हुए। आग देख कर पूरे मार्केट में अफरा-तफरी मच गई। कुछ देर तो किसी की समझ में नहीं आया कि क्या करें। आग फैलने के डर से हर कोई दहशत में आ गया। चंद मिनटों के बाद पुलिस और फिर करीब 20 मिनट बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचना शुरू हो गई। पुलिस ने आसपास का एरिया खाली करा दिया। सभी दुकानदार भी आग बुझाने में जुट गए हैं। 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड ने आग को आगे बढ़ने से रोक तो दिया मगर पूरा शोरूम जल गया। देर रात तक फायर कर्मी आग को शांत करने में लगे थे। धुएं का गुबार आसमान में फैला था। इंस्पेक्टर अभिमन्यु मल्ल ने बताया कि, शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है। लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। आकलन किया जा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 31, 2022, 23:53 IST
barabanki : कपड़े के शोरूम में लगी भीषण आग, उठा धुएं का गुबार, लाखों का नुकसान #CityStates #Barabanki #Lucknow #FireInShop #SubahSamachar