Barabanki: चिकित्सकीय परीक्षण के लिए आया अपहरण का आरोपी पुलिस हिरासत से फरार, तलाश जारी

बाराबंकी जिले के थाना लोनीकटरा में पुलिस की अभिरक्षा में मेडिको-लीगल जांच के लिए लाया गया किशोरी के अपहरण का आरोपी सीएचसी त्रिवेदीगंज से फरार हो गया।सोमवार को थाना क्षेत्र के एक गांव से 14 वर्षीय किशोरी लापता हो गई थी। मामले में बुधवार को पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर किशोरी को बरामद कर लिया। इसी दौरान, आरोपी विशाल (20) पुत्र शिवनाम, निवासी राजापुर, को भी गिरफ्तार किया गया। गुरुवार दोपहर करीब एक बजे पुलिस आरोपी को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए सीएचसी त्रिवेदीगंज लेकर पहुंची थी, जहां से वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 13, 2025, 16:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Barabanki: चिकित्सकीय परीक्षण के लिए आया अपहरण का आरोपी पुलिस हिरासत से फरार, तलाश जारी #CityStates #Lucknow #Barabanki #BarabankiNews #UpNews #LonikatraThanaBarabanki #SubahSamachar