Baran News: बिना पैथोलॉजिस्ट और अनुमति के चल रहे लैबों पर गिरी गाज, कई जांच केंद्र सील, जारी रहेगी कार्रवाई

अतिरिक्त निदेशक (चि.प्र.) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं जयपुर ने आदेश जारी कर स्थापन (रजिस्ट्रीकरण विनियमन) अधिनियम राजस्थान के तहत जिले में बिना अनुमति और पैथोलॉजिस्ट के बिना संचालित जांच केंद्रों को बंद करने के निर्देश दिए हैं। राज्य सरकार के निर्देशानुसार कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर और सीएमएचओ डॉ. संजीव सक्सेना के निर्देशन में गुरुवार को बीसीएमओ डॉ. सौरभ मीणा के नेतृत्व में टीम ने सभी जांच केंद्रों (लैबों) का निरीक्षण किया। इस दौरान कई जांच केंद्रों पर अनियमितताएं मिलने पर मौके पर ही उन्हें बंद करने के निर्देश दिए गए। ये भी पढ़ें:Murder In Love Affair:साली को 64 साल के जीजा से हुआ प्यार, फिर पति को दी दर्दनाक मौत, क्यों उठाया खौफनाक कदम सीएमएचओ डॉ. सक्सेना ने बताया कि टीम ने रिलायबल डायग्नोस्टिक सेंटर का निरीक्षण किया, जहां कृष्णकांत शर्मा मौजूद नहीं थे और कोई दस्तावेज भी प्रस्तुत नहीं किए गए। सुमन डायग्नोस्टिक सेंटर, बारां में पैथोलॉजिस्ट नहीं थे, हालांकि बाकी उपकरण मौजूद थे। शुभम एक्स-रे लैब की स्थिति सही नहीं पाई गई। उपकरणों पर जंग लगा हुआ था, एक्स-रे जांच तय मानकों के अनुसार नहीं थी। बिना अनुमति तीन बेड लगाए गए थे और पैथोलॉजिस्ट भी अनुपस्थित थे। बंसल डायग्नोस्टिक सेंटर पर व्यवस्थापक मौजूद था, लेकिन पैथोलॉजिस्ट नहीं था और यह बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित हो रहा था। पोरवाल डायग्नोस्टिक सेंटर को बंद करने के निर्देश दिए गए। शिखा एक्स-रे की भी जांच की गई। संजीवनी हॉस्पिटल गर्ग जांच केंद्र में अप्रशिक्षित स्टाफ कार्यरत मिला। हेल्थ केयर जांच केंद्र में बिना अनुमति एक्स-रे मशीन संचालित की जा रही थी, जिसे मौके पर बंद करवा दिया गया। इसी तरह धाकड़ जांच केंद्र और जनता जांच केंद्र को भी बंद करवाया गया। सीएमएचओ डॉ. सक्सेना ने कहा कि जांच केंद्रों पर अनियमितता मिलने पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। बिना अनुमति और बिना पैथोलॉजिस्ट के संचालित सभी जांच केंद्रों को बंद करने की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। टीम में बीसीएमओ डॉ. सौरभ मीणा, वरिष्ठ तकनीकी सहायक कालूलाल आर्य और कनिष्ठ सहायक प्रवीण चार्ल्स शामिल थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 22, 2025, 08:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Baran News: बिना पैथोलॉजिस्ट और अनुमति के चल रहे लैबों पर गिरी गाज, कई जांच केंद्र सील, जारी रहेगी कार्रवाई #CityStates #Rajasthan #BaranNews #Pathologist #UnauthorizedLabs #DiagnosticCenters #Crackdown #SealedLabs #RajasthanHealthDepartment #IllegalLabs #MedicalInspection #ActionToContinue #SubahSamachar