Baran News: चलती ट्रेन में चढ़ते समय ट्रैक पर गिरी बुजुर्ग महिला, RPF जवान की सूझबूझ से बची जान
बारां जिले के छबड़ा रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बीना से कोटा जाने वाली मेमू ट्रेन के रवाना होने के दौरान 65 वर्षीय अयोध्या बाई तमोली चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रही थीं। अचानक उनका संतुलन बिगड़ गया और वे फिसलकर रेलवे ट्रैक पर गिर गईं। RPF जवान की त्वरित प्रतिक्रिया ने बचाई जान ड्यूटी पर मौजूद रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के जवान शहजाद ने खतरे को भांपते हुए तुरंत महिला को ट्रैक पर लेट जाने के लिए कहा। महिला ने तत्काल जवान के निर्देश का पालन किया, जिसके बाद ट्रेन के तीन से चार डिब्बे उनके ऊपर से गुजर गए। कुछ ही क्षणों बाद ट्रेन रुकी और RPF ने महिला को सुरक्षित बाहर निकाला। यह भी पढ़ें-Dharmendra Passes Away:राजस्थान से भी था शोले के 'वीरू' का नाता, मुंबई में रहकर बीकानेर के लिए किया था यह काम सिर में गंभीर चोट, प्राथमिक उपचार के बाद हुई रवाना गिरने और डिब्बों के नीचे आने के दौरान महिला के सिर में गंभीर चोट आई और काफी खून बहा। स्टेशन कर्मियों ने तुरंत प्राथमिक उपचार प्रदान किया और पट्टी की। हालत स्थिर होने के बाद महिला को आगे रवाना किया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 24, 2025, 15:54 IST
Baran News: चलती ट्रेन में चढ़ते समय ट्रैक पर गिरी बुजुर्ग महिला, RPF जवान की सूझबूझ से बची जान #CityStates #Baran #Rajasthan #SubahSamachar
