Spain: बार्सिलोना में यात्री ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त, दो दिन पहले भी स्पेन में हुआ था रेल हादसा
स्पेन के बार्सिलोना की एक यात्री ट्रेन मंगलवार को पटरी से उतर गई। यह हादसा तब हुआ, जब एक दीवार गिरकर रेल पटरी पर आ गई। स्पेन की आपातकालीन सेवाओं ने बताया किहादसे में 15 लोग घायल हुए हैं। इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई गई है, जबकि पांच अन्य को मामूली चोटें आई हैं। दो दिन पहले दक्षिण स्पेन में हुई भीषण ट्रेन दुर्घटना के बाद यह हादसा हुआ है। उस हादसे में 42 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हुए थे। आपात कर्मचारी दक्षिणी स्पेन में हुई इस भीषण ट्रेन दुर्घटना के मलबे में और पीड़ितों की तलाश कर रहे हैं। वहीं, देश इस घटना के कारण तीन दिवसीय शोक मना रहा है। ये भी पढ़ें:लंदन के स्कूल में आठ साल के छात्र के माथे पर तिलक को लेकर विवाद, माता-पिता ने लगाया धार्मिक भेदभाव का आरोप यह लोकल ट्रेन हादसा बार्सिलोना से करीब 35 मिनट की दूरी पर स्थित गेलिडा कस्बे के पास हुआ। स्पेन की रेलवे ऑपरेटर कंपनी एडीआईएफ ने कहा कि भारी बारिश के कारण यह सहायक दीवार ढह गई, जिससे ट्रेन पटरी से उतर गई। इस हफ्ते कैटालोनिया के उत्तर-पूर्वी इलाके में तेज बारिश हुई है। रविवार के हादसे में और शव मिले अंदालूसिया क्षेत्र के स्वास्थ्य मंत्री एंतोनियो सान्ज ने स्पेनिश मीडिया को बताया कि रविवार को हुए रेल हादसे में मृतकों की संख्या और बढ़ गई है, क्योंकि बुरी तरह क्षतिग्रस्त डिब्बे से एक और शव बरामद किया गया है। इस हादसे में एक छह साल की बच्ची चमत्कारिक रूप से बिना गंभीर चोट के बच गई, जबकि उसके माता-पिता, भाई और चचेरे भाई की मौत हो गई। ये भी पढ़ें:चिंताजनक:माइक्रोप्लास्टिक से महासागर खो रहे कार्बन सोखने की ताकत, धरती की प्राकृतिक सुरक्षा हो रही कमजोर हादसे में जीवित बचे घायलों ने क्या कहा फिदेल साएज ने इस हादसे में अपनी मां को खो दिया, लेकिन उनके दो बच्चे, भाई और भतीजा बच गए। राजधानी में म्यूजिकल शो 'द लायन किंग' देखने के बाद घर लौटते समय उनका यह सफर एक खौफनाक सपने में बदल गया। साएज ने राष्ट्रीय टीवी चैनल टीवीई से कहा, मेरे भाई को वेंटिलेटर से हटा दिया गया है। उसने कहा कि उसका जीवित बचना किसी चमत्कार से कम नहीं है। उसे बच्चों को खिड़की के रास्ते बाहर निकालना पड़ा। उन्होंने आगे कहा, उसने मुझसे मां की कहानी बताने को कहा कि वह कैसी थीं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार सुबह तक 39 लोग अस्पतालों में भर्ती थे, जबकि 83 लोगों का इलाज कर उन्हें छुट्टी दे दी गई। घायलों में स्वीडन के नागरिक एमिल जॉनसन भी शामिल हैं, जो मालागा में रहते हैं और पासपोर्ट नवीनीकरण के लिए मैड्रिड जा रहे थे। व्हीलचेयर पर बैठे जॉनसन ने पत्रकारों से कहा, यह शायद दो-तीन सेकंड का मामला था। हादसे के बाद मुझे नहीं पता था कि कौन जिंदा है और कौन मर चुका है। (अधिक जानकारी अपडेट की जा रही है)
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 21, 2026, 03:37 IST
Spain: बार्सिलोना में यात्री ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त, दो दिन पहले भी स्पेन में हुआ था रेल हादसा #World #International #Spain #SubahSamachar
