Mandi News: गोजरी फेम ईशांत के गीतों पर झूमा बरच्छवाड़
मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में पहाड़ी नाटियों पर खूब झूमे दर्शकसंवाद न्यूज एजेंसीसरकाघाट (मंडी)। नलवाड़ मेला बरच्छवाड़ की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में चली कुड़मेट और निक्की जिनी गाेजरी फेम पहाड़ी गायक ईशांत भारद्वाज ने कार्यक्रम पेश कर पंडाल में बैठे दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। सांस्कृतिक संध्या में विधायक धर्मपुर चंद्रशेखर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मुख्य अतिथि को नलवाड़ मेला अध्यक्ष एवं एसडीएम सरकाघाट स्वाति डोगरा ने सम्मानित किया। ईशांत ने हर हर महादेव और मणिमहेश प्रभु भोले नाथ का जयकारा लगा कर प्यारी भोटलिए गीत से प्रस्तुति की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने चली कुड़मेट, चिट्टे वो तेरे दंद गुलाबी होंठ, डीम-डीम ढोलकी रा बाजा, आया ओ जिंदे आया बणजारा हो, निक्की जिनी गोजरी, तेरा मेरा लगन, मामटी, नीरू चली घुमदी के साथ नाॅन स्टाॅप गानों की झड़ी लगाकर लोगों को नाचने पर मजबूर कर दिया। पंडाल में बैठे लोगों ने ईशांत भारद्वाज के हिमाचली गानों पर खूब डांस किया। ईशांत ने पंडाल में ऐसा समां बांधा कि लोग अपने आपको नाचने से नहीं रोक पाए। हर कोई अपनी-अपनी जगह पर झूमता नजर आया। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य नबाही वार्ड मुनीष शर्मा, डीएसपी सरकाघाट संजीव गौतम, एसएचओ रजनीश ठाकुर, बीडीओ गोपालपुर विवेक पॉल, एक्सईएन जल शक्ति विवेक हाजरी, एक्सईएन विद्युत राज कुमार गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।..वाॅयस ऑफ सरकाघाट के विजेताओं को किया सम्मानित धर्मपुर के विधायक चंद्रशेखर ने नलवाड़ मेला बरच्छवाड़ में आयोजित की गई वॉयस ऑफ सरकाघाट प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया। विधायक ने वॉयस ऑफ सरकाघाट कुलदीप कौंडल और प्रथम रनरअप रहे पंकज कुमार को ट्राफी और पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया।000
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 03, 2025, 17:09 IST
Mandi News: गोजरी फेम ईशांत के गीतों पर झूमा बरच्छवाड़ #BarchhwadDancedToTheSongsOfGojriFameIshant #SubahSamachar