Aligarh News: बरछी बहादुर का पुल पांच दिन तक रहेगा बंद, रेलवे ने शुरू किया काम

यदि आप बरछी बहादुर स्थित रेलवे के पैदल पुल की ओर जा रहे हैं और आपको शहर के दूसरे छोर पर जाना है तो इधर न जाएं। सांसद सतीश गौतम के प्रस्ताव पर रेलवे इस पैदल पुल पर मरम्मत कार्य करा रहा है। अगले पांच दिनों तक पुल आवागमन के लिए बंद कर दिया गया। इससे पैदल जाने वाले लोगों की दिक्कतें बढ़ गईं हैं। शहर के लोगों को जोड़ता है पुल दीवानी, कचहरी, तस्वीर महल, रेलवे स्टेशन आदि की ओर से शहर के दूसरे छोर तक जाने वाले लोग इस पैदल पुल का प्रयोग करते हैं। रोजाना ही यहां से पैदल राहगीरों का आवागमन बना रहता था। सुबह से लेकर शाम तक शहर का सबसे व्यस्ततम रहने वाला यह एक मात्र पैदल पुल है। पुल लंबे समय से जर्जर हालत में जा पहुंचा था। सांसद सतीश गौतम के संज्ञान में आया तो उन्होंने रेलवे अफसरों को पत्र भेजकर पुल की मरम्मत कराने को कहा था। इस पर रेलवे अफसरों ने मंगलवार से इसकी मरम्मत का कार्य शुरू करा दिया। हालांकि मौसम ठंडा होने की वजह से मरम्मत का काम कुछ धीमी गति से शुरू हुआ। अधिकांश लोगों को पुल की मरम्मत होने की जानकारी नहीं थी। अफसरों ने पुल पर दोनों ओर अवरोधक लगाकर आवागमन को बंद कर दिया। ऐसे में पैदल जाने वाले लोगों को आवागमन में बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ा। रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर के अनुसार पुल पर मरम्मत का काम अगले पांच दिन तक चलेगा। इस दौरान पैदल पुल पूरी तरह से बंद रहेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2023, 23:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Aligarh News: बरछी बहादुर का पुल पांच दिन तक रहेगा बंद, रेलवे ने शुरू किया काम #CityStates #Aligarh #UttarPradesh #BarchiBahadurBridge #BarchiBahadurAligarh #BabaBarchiBahadurDargah #AligarhNews #AligarhRailway #SubahSamachar